पूर्णिया. रामबाग सरना चौक स्थित किडजी रिडम किड्स के परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना विद्यालय परिवार द्वारा धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर हर साल की भांति पूजा अर्चना के दूसरे दिन खिचड़ी भोज और हेल्थ कैंप लगाया गया जहां आईडीए गेट्रर पूर्णिया के डॉक्टर विनीत, डॉ राजेश सिंह, डॉ भावेश कुमार, डॉ आशीष रंजन एवं डॉ इंदु भूषण ने बच्चों एवं उनके अभिभावक के दांतों का चेकअप किया. इसके बाद बच्चों एवं उनके अभिभावक के लिए स्कूल प्रबंधक ने खिचड़ी भोज की व्यवस्था की थी. हेल्थ कैंप एवं खिचड़ी भोज को लेकर अभिभावक एवं बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया. आयोजित हेल्थ कैंप में उपस्थित चिकित्सकों ने बच्चों एवं उनके अभिभावक को बताया किस तरह दांतों का रखरखाव करनी चाहिए. मौके पर उपस्थित विद्यालय निदेशक शशि भूषण सिंह ने हेल्थ कैंप में उपस्थित चिकित्सकों को स्कूल के तरफ से सम्मानित किया और उन्हें धन्यवाद दिया. सरस्वती पूजा से लेकर मेडिकल हेल्थ कैंप के सफल आयोजन में टीचर पलक महक मोना चंदा और साक्षी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है