1- प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार स्टेट जूट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व रेलवे मामलों में गहरा अनुभव रखने वाले फारबिसगंज निवासी बछराज राखेचा को 15 अगस्त 2026 तक के लिए एक बार फिर से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी के सदस्य बनाये गये हैं. बछराज राखेचा जी को इस महत्वपूर्ण कमेटी के सदस्य बनाये जाने पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व सांसद सुखदेव पासवान, विधायक विद्यासागर केसरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन देवी, इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, बिहार दैनिक रेल यात्री संघ के संरक्षक प्रो रामनिवास शर्मा व अध्यक्ष मदनलाल मंडल, फारबिसगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा सहित अन्य ने हर्ष प्रकट करते हुए श्री राखेचा को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है