15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर के संदेह पर ग्रामीणों ने वाहन सवार लोगों को घेरा

रानीश्वर थाना क्षेत्र में कलाकाटा के पास बुधवार की देर शाम की है घटना

भागने की कोशिश करने पर किया पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त प्रतिनिधि, रानीश्वर झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के कलाकाटा के पास बुधवार की देर शाम चोर के संदेह में ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल के मोहम्मदबाजार थाना क्षेत्र के गोपालनगर में विवाह समारोह से चारपहिया वाहन से लौट रहे लोगों को घेरने की कोशिश की. ग्रामीणों की भीड़ देखकर चार पहिया वाहन पर सवार लोगों ने पीछे से भागने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने पत्थर चला कर क्षति पहुंचाने का भी प्रयास किया है. चारपहिया वाहन पर सवार लोगों ने भाग कर फिर से गोपालनगर पहुंच कर जान बचायी है. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से कलाकाटा, पाकुड़िया राजपाड़ा, कादईपाड़ा तथा पश्चिम बंगाल के ऊपरजोल आदि गांवों में चोरी की घटनाएं हो रही है. क्षेत्र के लोग दहशत में है. बुधवार की रात वाहन देख कर ग्रामीणों ने चोर के संदेह कर वाहन को घेरने की कोशिश कर रहे थे. इसी क्रम में लोगों द्वारा पथराव कर देने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें