15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह को 45-16 अंकों से हराकर कोडरमा सेफा में पहुंचा

प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच में देवघर जिले की टीम ने खूंटी जिला टीम को 38-06 अंक से, हजारीबाग टीम ने गिरिडीह टीम को 29-23 अंक से, धनबाद जिला टीम ने लातेहार जिला टीम को 38-19 अंक से, पाकुड़ जिला टीम ने पूर्वी सिंहभूम जिला टीम को 38-33अंक से गढ़वा जिला टीम ने दुमका जिला टीम को 57-31 अंक से, गिरिडीह जिला टीम ने रांची जिला टीम 27-15अंक से तथा साहिबगंज जिला टीम ने लातेहार टीम को 30-25 अंक से पराजित किया.

मलूटी में आयोजित 18वीं राज्यस्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा मैच प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा प्रखंड के ऐतिहासिक टेराकोटा मंदिरों के गांव मलूटी में आयोजित तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में कोडरमा जिले की टीम ने गिरिडीह टीम को 45-16 अंकों से पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बना ली है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच में देवघर जिले की टीम ने खूंटी जिला टीम को 38-06 अंक से, हजारीबाग टीम ने गिरिडीह टीम को 29-23 अंक से, धनबाद जिला टीम ने लातेहार जिला टीम को 38-19 अंक से, पाकुड़ जिला टीम ने पूर्वी सिंहभूम जिला टीम को 38-33अंक से गढ़वा जिला टीम ने दुमका जिला टीम को 57-31 अंक से, गिरिडीह जिला टीम ने रांची जिला टीम 27-15अंक से तथा साहिबगंज जिला टीम ने लातेहार टीम को 30-25 अंक से पराजित किया. मौके पर झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के रेफरी बोर्ड के प्रमुख जगदीश कुमार, आलोक कुमार, कृष्ण कुमार यादव, प्रकाश मिंज, आशा कुमारी, प्रमोद कुमार व बबलू चटर्जी, उत्पल चौधरी, नीलकांत चटर्जी आदि खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें