15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : ट्रक के धक्के से राजमिस्त्री की मौत, सोनारायठाढ़ी का था रहनेवाला

रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास सर्कुलर रोड पर बैजनाथपुर पानी टंकी के समीप बुधवार रात में तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने एक राजमिस्त्री को धक्का मार दिया, जिसे अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया.

वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास सर्कुलर रोड पर बैजनाथपुर पानी टंकी के समीप बुधवार रात में तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने एक राजमिस्त्री को धक्का मार दिया. घटना के बाद गंभीर हालत में उक्त राजमिस्त्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. गुरुवार सुबह में मृतक की पहचान जिले के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के महोलबनी गांव निवासी अर्जुन दास (40) के रूप में हुई. इसके बाद रिखिया थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस की सूचना पर मृतक परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे.

पुलिस को परिजनों ने बताया कि बैजनाथपुर में ही अर्जुन करीब दो माह से किराये पर रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. घटना के पूर्व वह कहीं पैदल जा रहा था. उसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक उसे धक्का मारते हुए भागने लगा. आसपास के लोगों द्वारा हो-हल्ला किये जाने पर दूर में ट्रक को खड़ा कर चालक भाग निकला. इसके बाद पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी. घटना के बाद घायल को पुलिस द्वारा ही अस्पताल पहुंचाया गया था. समाचार लिखे जाने तक रिखिया थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

हाइलाइट्स

देर रात बाइपास-सर्कुलर रोड पर बैजनाथपुर पानी टंकी के समीप हुई थी दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें