हजारीबाग. कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर सियारी के रहने वाले एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मंडई शक्ति पिंडी सोती के पास बरामद किया गया है. उसकी पहचान सिंदूर सियारी निवासी 33 वर्षीय राजू राम (पिता स्व सहदेव राम) के रूप में की गयी. वह सरस्वती पूजा विसर्जन के लिए अपना ठेला लेकर मंडई जेल मोड़ बारागोसाईं गया था. पुलिस ने शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. क्या है मामला : पांच फरवरी की दोपहर राजू राम सीमेंट दुकान से दो बजे घर खाना खाने के लिए आया. खाना खाकर मूर्ति विसर्जन के लिए ठेला निकाल कर मंडई जेल मोड़ बारागोसाईं चला गया. ठेले में मूर्ति सजा कर और बाजा बांध कर मंडई शक्ति पिंडी सोती तक वे लोग ले गये. विसर्जन के बाद सभी लोग लौट गये, लेकिन राजू राम देर रात तक नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि राजू राम मंडई शक्ति पिंडी सोती के पास गिरा हुआ है. मुहल्ले वाले घटना स्थल पहुंचे. बाद में चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. तीन बच्चे हो गये अनाथ : राजू राम की मौत के बाद उसके तीन बच्चे अनाथ हो गये है. राजू की पत्नी डेढ़ साल पहले घर छोड़ कर चली गयी थी. तीनों बच्चे गोलू पांच साल, थपकी तीन साल और बिकनी डेढ़ साल की है. तीनों बच्चों का पालन पोषण व देखरेख राजू राम कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है