जमुई. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर समस्त देश में राष्ट्रीय लोग अदालत का आयोजन आगामी 8 मार्च को प्रस्तावित है. इसी की तैयारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन के प्रकोष्ठ में समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मी के साथ गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अग्रणी बैंक मैनेजर के अतिरिक्त समस्त बैंक के मैनेजर एवं प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. बैठक में वैसे लोन मामले जो एनपीए घोषित कर दिये गये हैं में सहमति के द्वारा निष्पादन करने के लिए विचार विमर्श किया गया. सचिव ने समस्त बैंक अधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में प्रचार प्रसार करने, लोन डिफॉल्टर्स को ससमय नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी बैंक एक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति करेंगे जो राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक मामलों के निष्पादन में सहयोग करेंगे. सभी बैंक अपने-अपने शाखाओ में हेल्प डेस्क लगाकर लोक अदालत के प्रचार प्रसार के साथ लोगों को अपने ऋण खाता को समाप्त करने में सहयोग करेंगे. उन्होंने समस्त बैंक अधिकारी से मामलों के निस्तारण में गरीब लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है