15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थावां में स्कूल परिसर में बदमाशों ने छात्र को मारी चाकू

बदमाशों ने एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

सिगरेट पीने से मना करने पर घटना को दिया अंजाम अस्थावां़ बदमाशों ने एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी के बाद विद्यालय प्रबंधन सहित पुलिस महकमें में खलबली मच गयी. आनन-फानन में गंभीर से घायल विद्यालय के छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूल ऑवर में कुछ असमाजिक तत्व सरकारी विद्यालय की सीढ़ियों पर बैठकर खुलेआम सिगरेट का कश लगा रहे थे. जिसका विरोध विद्यालय में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों ने किया. इस बात से आग- बबूला होकर सिगरेट का कश लगा रहे लड़कों ने विद्यालय के एक छात्र पर चाकूओं से हमला कर दिया. यह घटना जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के देशना रोड स्थित मध्य विद्यालय में गुरूवार को घटी. हमले से गंभीर रूप से घायल स्कूली छात्र की पहचान अस्थावां गांव निवासी भाषो यादव के 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के तौर पर की गयी है. घायल छात्र ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि स्कूल ऑवर में अस्थावां गांव के कुछ और मित्र सिगरेट पी रहे थे. जिसका विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रबल विरोध किया गया. इसी बात से खुन्नस खाये सन्नी व उनके साथियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय के संचालन के दौरान इस तरह की घटना घटी है. प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय की चाहरदीवारी क्षतिग्रस्त है. स्कूल के संचालन के दौरान असमाजिक तत्वों का जमावाड़ विद्यालय परिसर में बना रहता है. इसकी जानकारी पत्राचार के माध्यम से वरीय अधिकारियों को पूर्व में अवगत करा दी गयी है.वारदात के वक्त विद्यालय में मध्यान भोजन चल रहा था. तभी इस तरह की घटना घटी. वारदात में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें