गया. प्रभावती अस्पताल परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीइआइसी) के बगल में एक पार्क बनाया जा रहा है. इसका टेंडर एक एजेंसी को नौ लाख से अधिक रुपये में दिया गया है. पार्क का काम जोर-शोर से चल रहा है. काम की तेजी ऐसी है कि पार्क बनाने के लिए अस्पताल परिसर की मिट्टी उपयोग किया जा रहा है. अस्पताल की मिट्टी 800 रुपये प्रति ट्रैक्टर बेचे जाने की सूचना अधिकारियों को मिलने पर हड़कंप मच गयी. स्वास्थ्य डीपीएम ने इस मामले की जांच करने में जुट गये. हालांकि, अधिकारियों की जांच के बाद ठेकेदार ने गलती छुपाने की हर संभव कोशिश की. इसके बाद भी अधिकारियों को सारी जानकारी मिल गयी. ठेकेदार के एक कर्मचारी ने बताया कि पार्क बनाने के काम के लिए नौ लाख से अधिक में ठेकेदारी दी गयी है. एक व्यक्ति के माध्यम से 800 रुपये प्रति ट्रैक्टर मिट्टी देना तय हुआ है. मिट्टी सप्लायर ही अस्पताल से मिट्टी उठाकर डाला है. इधर स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि अस्पताल से मिट्टी उठाकर पार्क बनाने का टेंडर नहीं मिला है. मिट्टी ठेकेदार को बाहर से लाकर डालना है. अस्पताल से मिट्टी डालने पर उसे एस्टिमेट से मिट्टी डालने का पैसा काटा जायेगा. काम की निगरानी करने वाले विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है