चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित नये बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद द्वारा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गयी. इस दौरान उन्होंने इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के अपलोड डाटा में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पोशाक, छात्रवृत्ति सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित राशि का भुगतान अब छात्र-छात्राओं के खाते में ही सीधे किया जाता है. इसके लिए सभी विद्यालयों में नामांकित छात्राओं का सभी डाटा इंट्री इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया गया था, लेकिन माता-पिता व अभिभावक का एक ही बैंक खाता कई छात्राओं के साथ इंट्री होने के कारण उसे रिजेक्ट कर दिया गया है, जिसके कारण संबंधित छात्राओं को पोशाक, छात्रवृत्ति जैसे योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर विद्यालय की आइडी से लॉगिन कर संबंधित छात्राओं के बैंक खाते में बदलाव किया जा सकता है, यदि पूर्व में पिता का बैंक खाता दिया गया हो तो छात्र-छात्राओं से उनके माता का बैंक खाता मांग कर उसमें बदलाव किया जा सकता है. साथ ही कई ऐसी छात्राओं को भी रिजेक्ट सूची में डाला गया है, जिनकी इंट्री सापेक्ष उम्र के अनुसार नहीं किया गया है. इसमें सुधार का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में चिह्नित कमजोर बच्चों को स्किल डेवलपमेंट के लिए विशेष कक्षा का संचालन करेंगे. सभी विद्यालयों में हिंदी व गणित विषय के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जा रहा है, जिसमें वैसे बच्चों को चिह्नित किया गया है जो हिंदी की किताब पढ़ पाने में कमजोर हों या जिन्हें संख्या का ज्ञान पूरे तरीके से नहीं है. इसके साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा गया कि विद्यालय में नामांकित सभी छात्राओं का अपार आइडी बनाना है, लेकिन अपार आइडी बनाने का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है जो की चिंताजनक है. उन्होंने इस कार्य तेजी लाने का निर्देश दिया. उनके द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में मूलभूत सुविधा जैसे बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया गया. उनके द्वारा 11 फरवरी को होने वाले प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला के बारे में भी सभी प्रधानाध्यापकों को जानकारी दी गयी व संकुल स्तर पर चयनित शिक्षकों को इसके लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है