Patna Airport: पटना. नये टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद पटना एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज और पार्किंग बे का निर्माण शुरू होगा. पटना एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज और छह नये पार्किंग बे का निर्माण होना है. साथ ही चार वर्तमान पार्किंग बे को भी नये सिरे से व्यवस्थित किया जाना है. लेकिन, एयरोब्रिज और पार्किंग बे का निर्माण उसी जगह पर होना है, जहां वर्तमान टर्मिनल भवन है. नया टर्मिनल भवन उसके पीछे बन रहा है. ऐसे में इसके टूटने के बाद ही यहां एयरोब्रिज और नये पार्किंग बे का निर्माण होगा.
मार्च में लोकार्पित हो जायेगा नया टर्मिनल
बताया जाता है कि मार्च में नये टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा हो जायेगा और अप्रैल में इसका उद्घाटन होने के साथ ही यह चालू हो जायेगा. उसके बाद वर्तमान टर्मिनल को तोड़ कर यहां पार्किंग बे और एयरोब्रिज का निर्माण शुरू होगा. पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का 90 फीसदी निर्माण पूरा हो गया है. कंक्रीट, लोहे और प्लास्टर का काम पूरा हो चुका है और लकड़ी लगाने का काम चल रहा है. दीवारों के प्लास्टर पर वाल पुट्टी लगाने का काम भी जारी है और लगभग 60 फीसदी हिस्से में यह काम हो चुका है.
अगले दो माह में पूरा होगा नये टर्मिनल का काम
बताया जा रहा है कि नये टर्मिनल भवन के कुछ हिस्सों में अभी पेंटिंग की जा रही है और जहां पेंटिंग भी हो चुकी है, वहां निर्माण कार्य से संबंधित छोटी-छोटी कमियों को दूर कर उसे फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. लगभग 30 फीसदी हिस्से में अंतिम दौर का यह काम भी पूरी तरह हो चुका है और यह उद्धाटन के लिए तैयार है. शेष 70 फीसदी हिस्से में भी अगले दो महीने के भीतर इसे पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी इस प्रोजेक्ट की विशेष निगरानी कर रहे हैं.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा