21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karawal Nagar Assembly Election Result 2025: करावल नगर में भाजपा का परचम, कपिल मिश्रा ने आप उम्मीदवार को हराया

Karawal Nagar Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में करावल नगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी को 23,355 वोटों के अंतर से हराया.

Karawal Nagar Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में करावल नगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी को 23,355 वोटों के अंतर से हराया. कपिल मिश्रा को कुल 1,07,367 वोट मिले, जबकि मनोज कुमार त्यागी को 84,012 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. पी.के. मिश्रा 3,921 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

कपिल मिश्रा की यह जीत भाजपा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि करावल नगर सीट पर पहले आप का कब्जा था. कपिल मिश्रा, जो पहले आप के सदस्य थे, ने बाद में भाजपा का दामन थामा और इस चुनाव में पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे। उनकी इस जीत से भाजपा ने करावल नगर में अपनी स्थिति मजबूत की है.

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, करावल नगर सीट पर कुल 24 राउंड की मतगणना हुई, जिसमें कपिल मिश्रा ने लगातार बढ़त बनाए रखी. उनकी इस सफलता के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है, और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

करावल नगर सीट पर कपिल मिश्रा की जीत भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो आगामी राजनीतिक समीकरणों में अहम भूमिका निभा सकती है.

उम्मीदवारपार्टी
अशोक अग्रवालभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
कपिल मिश्राभारतीय जनता पार्टी
देवेन्द्र भैयाबहुजन समाज पार्टी
मनोज कुमार त्यागीआम आदमी पार्टी
डॉ. पी.के. मिश्राभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
नीरजन्यू इंडिया यूनाइटेड पार्टी
प्रकाश चंदबहुजन द्रविड़ पार्टी
योगेन्द्रभारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी

2020 के विधानसभा चुनाव का परिणाम

2020 के चुनाव में करावल नगर सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिला था. इस सीट से कुल 18 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को 8,223 मतों के अंतर से पराजित किया था. कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंद सिंह इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.

2020 के चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट को कुल 96,721 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दुर्गेश पाठक के खाते में 88,498 वोट आए थे. इस सीट पर कुल 2,83,203 मतदाता थे, जिनमें से लगभग 68 प्रतिशत यानी 1,91,186 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

करावल नगर सीट पर बीजेपी की शुरुआती बढ़त

करावल नगर विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक इतिहास काफी पुराना है. इस सीट पर पहली बार 1993 में चुनाव हुआ था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत का खाता खोला था. उस समय राम पाल इस सीट से विजयी हुए थे. इसके बाद पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा, जिन्होंने इस क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बना ली. साल 2003 के चुनाव में उन्होंने दूसरी बार जीत दर्ज की.

इसके बाद सीट के परिसीमन के कारण इसकी सीमाओं में बदलाव किया गया. 2008 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी सतन पाल दायमा को 21,128 मतों के बड़े अंतर से हराकर अपनी जीत बरकरार रखी. हालांकि, 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की राजनीति में प्रवेश किया, लेकिन करावल नगर सीट पर उसे सफलता नहीं मिल सकी. इस चुनाव में भी मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को 3,083 मतों के अंतर से हराया.

2015 में बड़ा बदलाव और 2020 में भाजपा की वापसी

2015 के चुनाव में इस सीट पर बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ. आम आदमी पार्टी ने फिर से कपिल मिश्रा को टिकट दिया, जिन्होंने भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट को 44,000 से अधिक मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार में मंत्री बने, लेकिन बाद में पार्टी और उनके बीच मतभेद बढ़ गए. 2017 में उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण मंत्री पद से हटा दिया गया और 2019 में उन्हें दिल्ली विधानसभा से निष्कासित कर दिया गया. कुछ ही समय बाद, उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने करावल नगर से दुर्गेश पाठक को मैदान में उतारा, जबकि भाजपा ने फिर से मोहन सिंह बिष्ट पर भरोसा जताया. पिछली हार को भुलाकर मोहन सिंह बिष्ट ने इस बार दुर्गेश पाठक को 8,223 मतों के अंतर से हराकर भाजपा की सीट पर फिर से कब्जा कर लिया.

करावल नगर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी इतिहास दर्शाता है कि इस सीट पर भाजपा का प्रभाव काफी मजबूत रहा है, हालांकि 2015 में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. आने वाले चुनावों में इस सीट पर फिर से कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें