27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : सोशल मीडिया पर लाइव आयेंगे अधिकारी, देंगे योजनाओं की जानकारी

Chapra News : सारण जिले में जो भी सरकारी योजनाएं चल रही हैं या क्रियान्वित हो रही है उनकी जानकारी अधिकारी सोशल मीडिया पर आकर लोगों को देंगे.

छपरा. सारण जिले में जो भी सरकारी योजनाएं चल रही हैं या क्रियान्वित हो रही है उनकी जानकारी अधिकारी सोशल मीडिया पर आकर लोगों को देंगे. इतना ही नहीं वे लोगों की समस्याओं और उनके सवालों का जवाब भी देंगे. जिलाधिकारी सारण अमन समीर के इस पहल को जिले के लोगों ने काफी बेहतर बताया है. लोगों ने कहा है कि इसका फीडबैक बेहतर आयेगा.

आम जनता से जुड़कर योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जा सकती है

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि बिहार सरकार के विभिन्न विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ जिला के आम जनता को मिलता है. जिला स्तर पर मासिक समीक्षा के दौरान पाया के कुछ योजनाओं में जिला की प्रगति बेहतर है, लेकिन कुछ योजनाओं में और सुधार की आवश्यकता है. विभिन्न योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार की आवश्यकता भी है. इससे आम जनता को भी जोड़ने की आवश्यकता है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए फेसबुक लाइव से सीधा आम जनता से जुड़कर योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जा सकती है. ऐसे में एक रोस्टर दिया जा रहा है उसे रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय पर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन सारण के फेसबुक पेज से जुड़ कर दे सकते हैं.

कौन और कब पदाधिकारी होंगे फेसबुक लाइव

डीपीसी. आयुष्मान भारत योजना, सारण, छपरा (हेल्थ) 11 फरवरी को एक बजे दिन में, जिला मलेरिया पदाधिकारी 13 फरवरी को, जिला मत्स्य पदाधिकारी सारण, छपरा 18 फरवरी को, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका 20 फरवरी को, जिला पशुपालन पदाधिकारी सारण, छपरा 22 फरवरी को, जिला कृषि पदाधिकारी 25 फरवरी को, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (टीकाकरण), सारण, 27 फरवरी को, प्रबंधक, जिला निबंधन सह-परामर्श केंद्र 04 मार्च को, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सारण, छपरा छह मार्च को, श्रम अधीक्षक सारण, छपरा आठ मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, छपरा 11 मार्च को, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन सारण, छपरा 13 मार्चको, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, कार्य प्रमंडल पूर्वी एवं पश्चिमी सारण, छपरा 18 मार्च को, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सारण, 20 मार्च को, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा सारण, छपरा 25 मार्च को, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण, छपरा 27 मार्च को, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर सेल सारण, छपरा 29 मार्चको, जिला कल्याण पदाधिकारी सारण, छपरा 01 अप्रैल को, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण, छपरा 03 अप्रैल को, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई सारण, छपरा 05 अप्रैल को, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सारण, छपरा, 08. अप्रैल को,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सारण 11 अप्रैलको,जिला परिवहन पदाधिकारी सारण, छपरा 15 अप्रैल को, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. सारण, छपरा 17 अप्रैल को,

लाइव प्रसारण की व्यवस्था एनआइसी करेगा

निर्धारित रोस्टर के अनुरुप निर्धारित तिथि व समय पर एनआइसी सारण पूरी तैयारी करेगा. तकनीकी व्यवस्था जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी सारण, छपरा सुनिश्चित करेंगे. साथ ही फेसबुक लाइव इवेंट का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार जिला जनसंपर्क सारण, छपरा एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सारण, छपरा सुनिश्चित करेंगे ताकि अधिक लोग इस इवेंट से जुड़कर लाभ ले सकें. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सारण छपरा संबंधित अधिकारियों से पूर्व में ही समन्वय स्थापित कर निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यक्रम प्रसारित कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें