23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षकों को मिले बहाली में प्राथमिकता

योग प्रशिक्षकों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सौंपा ज्ञापन

जिले के योग प्रशिक्षकों ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर योग प्रशिक्षकों की बहाली में इन्हें प्राथमिकता देने की मांग की. मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशिक्षकों ने बताया कि राज्य आयुष समिति पटना ने 294 योग प्रशिक्षकों की बहाली का निर्णय बीते दिसंबर में लिया है. बहाली की अधिसूचना में मुंगेर स्थित बिहार योग विद्यालय के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की सूचना है. जबकि आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समेत आसपास के क्षेत्रों में हम आम जनों को नियमित योगाभ्यास करा रहे हैं. हमने नियुक्ति के लिए आवेदन 2020 में कोरोना काल में ही जमा किया था. चार वर्ष बीत जाने के बावजूद नियुक्ति नहीं हुई है. आयुष विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसका रोस्टर क्लियरेंस नहीं होने से बहाली स्थगित है. विशेष प्रशिक्षण के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्र भी लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मंत्री से कहा गया कि कोरोना काल में आवेदन करने वाले व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षकों को बहाली में प्राथमिकता मिले. ज्ञापन सौंपने वालों में चंदन कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, पूजा कुमारी, आनंद कुमार, विक्रम कुमार, दीपक कुमार, अजीत कुमार, हरिवंश झा, रूस्तम, श्रवण कुमार व चंदन कुमार समेत अन्य योग प्रशिक्षक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें