बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के संभावित दौरे को लेकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल व सदर अस्पताल में काफी गहमागहमी रही. हालांकि मंत्री जांच के लिए नहीं पहुंचे. इससे पहले दोनों अस्पतालों में मंत्री के निरीक्षण की तैयारियां काफी तेजी से चलती रही. गुरुवार को जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा ने ओपीडी का औचक निरीक्षण किया. अधीक्षक ने ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा काउंटर, खून जांच कलेक्शन सेंटर व रिपोर्ट वितरण केंद्र समेत अन्य विभागों का निरीक्षण किया. वहीं मरीजों को मिल रही सुविधाओं में सुधार के सख्त निर्देश दिये. इन्होंने विभिन्न चेंबर में इलाज कर रहे डॉक्टरों से संसाधनों की जानकारी ली. वहीं एक्सरे व अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच केंद्रों का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुरुष अल्ट्रसाउंड जांच सेंटर में महिलाओं की जांच हो रही है. अधीक्षक ने सेंटर संचालक को कहा कि महिलाओं की जांच ओपीडी के पहले तल पर होती है. महिलाओं को वहीं भेजा जाये. अगर कोई महिला मरीज गंभीर है और सीढ़ी पर नहीं चढ़ पा रही हो, तभी यहां पर जांच हो. महिला अल्ट्रसाउंड जांच सेंटर का भी अधीक्षक ने निरीक्षण किया. इसके बाद वह शिशु विभाग पहुंचे. बच्चों का इलाज कर रहे डॉ राकेश कुमार व उनकी टीम इलाज की जानकारी ली. उन्हाेंने ओपीडी के हेल्थ मैनेजर साैरभ सिंह को ओपीडी की सेवा को चेक करते रहने के लिए कहा. निरीक्षण के दौरान हाॅस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार थे.
आयुष्मान भारत योजना का डाटा तैयार करें : अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का डाटा सात दिन में तैयार करने को कहा. साथ ही योजना के तहत अस्पताल के खाते में कितनी राशि जमा है, इसका ब्योरा मांगा गया. जो राशि खर्च नहीं हुई, उसे सरकार को वापस लौटाने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है