गिद्दी (हजारीबाग). रोड सेल मजदूरों की बैठक गुरुवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया लखनलाल महतो ने की. बैठक में गिद्दी सी रोड सेल के मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि पावर सेक्टर के लिफ्टरों के पास मजदूरों की मजदूरी बाकी है. लिफ्टरों को इसके लिए सबसे पहले लिखित सूचना दी जायेगी. आठ दिन में वह बकाया राशि का हिसाब-किताब नहीं देंगे, तो उन्हें यहां पर कार्य नहीं करने दिया जायेगा. उन पर शिकंजा कसने के लिए कई कदम उठाये जायेंगे. बैठक में कहा गया कि रोड सेल के मजदूरों को कोयला लदाई की मजदूरी विलंब से भुगतान की जाती है. गाड़ी वजन कराने के दौरान ही उनकी मजदूरी भुगतान कराने की मांग की गयी. जो लिफ्टर मजदूरी का भुगतान तुरंत नहीं करेंगे, उनका कार्य रोक दिया जायेगा. बैठक में लिफ्टरों के प्रति नाराजगी जतायी गयी. कहा गया कि लिफ्टर मजदूरों का पैसा हड़प कर बैठ गये हैं. संचालन नेमन यादव ने किया. बैठक में गोपाल राम, सुरेश महतो, कौलेश्वर राम, बिगू अंसारी, तूफानी राम, विक्की राइन, नागेश्वर पटेल, सुजीत महतो, भुनेश्वर राम, श्रीनाथ महतो, गणेश महतो, जयलाल महतो, तुलसी महतो, राजेंद्र महतो, राजेश महतो, धनु महतो, किशोरी महतो, कुमेश्वर महतो, प्रदुमन ठाकुर, भुवनेश्वर बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, अमीना खातून उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है