23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: झोंपड़ी से निकल नये भवन में शिफ्ट होगा चक्की थाना

बिहार पुलिस भवन निर्माण के तहत चक्की प्रखंड मुख्यालय स्थित बन रहे नए मॉडल थाना भवन अब तैयार हो चला है

चक्की

. बिहार पुलिस भवन निर्माण के तहत चक्की प्रखंड मुख्यालय स्थित बन रहे नए मॉडल थाना भवन अब तैयार हो चला है. फिलहाल भरियार स्थित एक झोपड़ी में चल रहा थाना 15 फरवरी तक नए भवन में शिफ्ट हो जायेगा.

चक्की थाना दसकों से किराए की झोपड़ी में चलता आ रहा है. चक्की थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि नए थाना भवन को बनाने का कार्य जनवरी 2024 में संवेदक द्वारा शुरु किया गया था. अब यह भवन बनकर तैयार हो गया है. संभवत 15 फरवरी तक इसका उद्घाटन हो जायेगा. उन्होंने बताया कि करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से थाना भवन को बनाया गया है. बिल्डिंग में सभी कार्यालय के साथ दो मालखाना, महिला एवं पुरुष हाजत, सिपाहियों के लिए महिला व पुरुष बैरक, वाहन लगाने के लिए गैराज भी बनाया गया है. किराए के भरोसे चल रहा था चक्की थाना: दशकों से किराए की झोपड़ी में भरियार बाजार के बगल में यह थाना चल रहा है. भरियर बाजार स्थित चक्की थाना चालू होने के बाद से आज तक किराए के भवन में ही चलता आ रहा है. किराए के भवन में जगह और अन्य सुविधा का अभाव होने से पुलिसकर्मी व शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों को परेशानी होती है. अभी यह थाना भरियार बाजार से सटे झोपड़ी में संचालित हो रहा है. हलांकि अब कुछ ही दिनों बाद यह थाना चक्की प्रखंड मुख्यालय स्थित नए भवन में मॉडल थाना के रूप में देखने को मिलेगा. थाना का नया भवन बन जाने से पुलिस कर्मियों को भी राहत मिलेगी. इसके साथ ही शिकायत करने यहां पहुंचने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें