चेरियाबरियारपुर. अनुमंडल मुख्यालय के चार केन्द्रों पर संचालित इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा 2025 गुरुवार को शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. जानकारी के अनुसार एमएस कॉलेज मंझौल केंद्र पर परीक्षा के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई. जिसे तुरंत केंद्र पर मौजूद अधिकारियों के सहयोग से सीएचसी चेरिया बरियापुर इलाज के लिए पहुंचाया गया. वहीं अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बेहोश छात्रा दुर्गा प्ल्स टू विद्यालय मेघौल की विद्यार्थी है. जिसकी पहचान खोदाबंदपुर प्रखंड के मेघौल पंचायत निवासी रंजीत राम की पुत्री विभा कुमारी के रूप में की गई है. जिसका रोल नंबर 2500319 बताया जा रहा है. वहीं अस्पताल में इलाज के उपरांत उसकी स्थिति सामान्य है. सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं.
परीक्षा केंद्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं रहने से परीक्षार्थियों में नाराजगी
एमएस कॉलेज मंझौल में इंटर परीक्षा सेंटर पर कोई भी मेडिकल टीम मौजूद नहीं थी. और न ही कोई फर्स्ट एड मेडिकल दवाइयां या उपकरण स्ट्रेचर आदि की कुछ भी व्यवस्था नहीं थी. जिसके फलस्वरूप छात्रा के बेहोश होने पर वहां मौजूद एक अभिभावक ने बेहोश छात्रा को गोद मे टांगकर करीब 50 मीटर तक भर भागते रहे. पहले ई रिक्शा में बैठाया. इसके बाद तुरंत एम्बुलेंस मौके पर पहुंचा. जहां से छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बेहोश छात्रा के साथ परीक्षा कक्ष में मौजद छात्रा मधुबाला कुमारी ने बताया कि बेहोश हुई छात्रा परीक्षा के दौरान करीब आधे घण्टे से हाथ के सहारे सर डेस्क पर रखकर सो रही थी. काफी देर होने के बाद जब मुझे कुछ अजीब लगा. तो उसे पकड़कर जगाने की कोशिश की. पर वह बेहोश थी. इसके बाद मैंने इसकी सूचना वीक्षक को दी. छात्रा ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि कोई परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की फर्स्ट एड मेडिकल व्यवस्था नहीं होना दुर्भाग्य की बात है. जिला प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है