प्रतिनिधि, पारू देवरिया थाना क्षेत्र के धुमनगर पुलिया के समीप पोखर में डुमरी परमानंदपुर निवासी स्व. रामएकबाल दास की 52 वर्षीय पत्नी वीणा देवी के शव मिलने के बाद बहू अंजलि देवी ने देवरिया थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि मेरी सास वीणा देवी मुझसे मिलने पारू हॉस्पिटल में थ्री व्हीलर से जा रही थी. इसी बीच धुमनगर पुलिया के समीप शौच के लिए गाड़ी से उतर गयी. बगल के पोखर के समीप शौच करने चली गयी. शौच करने के दौरान पैर फिसल गया. गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर शव को पोखर से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था. बहू अंजलि देवी ने बताया कि सास ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि पोखर में डूबने से उनकी मौत हुई है. मामले में देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है