22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला मामले में थानाध्यक्ष ने दर्ज की प्राथमिकी

बुधवार की शाम गश्ती कर रही पुलिस पर हमला से जुड़े मामले की प्राथमिकी गुरुवार को थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने दर्ज करायी है.

– 19 लोग नामजद व 10 अज्ञात किये गये आरोपित

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ था पुलिस पर हमला

वारिसनगर : थाना क्षेत्र की धुरलख पंचायत अंतर्गत साजनपुर गांव में बुधवार की शाम गश्ती कर रही पुलिस पर हमला से जुड़े मामले की प्राथमिकी गुरुवार को थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि बुधवार की संध्या वे एक पदाधिकारी सहित पांच पुलिस कर्मी गश्त कर रहे थे. इसी दौरान थानाध्यक्ष साजनपुर गांव के महेंद्र चौक पर वाहन लगा कर जांच कर रहे थे. इसी बीच सरस्वती मूर्ति विसर्जन का जुलूस आ रहा था. जुलूस में एक व्यक्ति काफी नशे की स्थिति में था जो आने-जाने वाले वाहनों के संचालकों को रोककर गालीगलौज कर रहा था. जब जुलूस पुलिस वाहन के समीप आया, तो युवक गाड़ी में सटकर पुलिस को गाली देने लगा. जब सिपाही शिवम कुमार ने उसे समझाने की कोशिश की, तो उसके साथ धक्कामुक्की करने लगा. इस बीच पुलिसकर्मी के सहयोग से युवक को गाड़ी में बैठा कर ले जाने की कोशिश की तो जुलूस में मौजूद लोग व युवक के माता-पिता पहुंच गये. जबरन उसे गाड़ी से उतारने की कोशिश करने लगे. असफल होने पर करीब ढाई दर्जन लोग ईंट-रोड़ा बरसाने लगे. जिससे थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस बीच गश्त कर रहे अन्य पुलिस वाहन को बुलाया गया. तब जाकर पकड़ाये युवक को गिरफ्तार कर लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार शंकर सहनी के पुत्र नीरज कुमार की निशानदेही पर 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, 10 अज्ञात को भी आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को दर्ज कर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

थानाध्यक्ष के धैर्य की हो रही सराहना

…और बहुत कुछ जो नहीं होना चाहिए जिसकी मनाही उच्च न्यायालय ने कर रखी है पुलिस द्वारा पूजा कमेटी की थाने पर हुई शांति समिति की बैठक में निर्देश दिया जा चुका था. फिर भी दर्जनों जगह मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे साउंड बजते दिखे. प्रशासन का सामना कई जगहों पर जुलूस से हुआ. परंतु इसे नजरअंदाज करते हुए पुलिसकर्मी दिखे. साजनपुर घटना में कुछ सज्जन ने बताया कि जुलूस जा रहा था, कुछ लोग अत्यधिक नशापान कर गलत हरकत कर रहे थे. पुलिस सामने खड़ी थी. सब देख रही थी. पुलिस ने कोशिश की कि जुलूस आगे बढ़े. शांति से बढ़े परंतु बेवजह लोग उपद्रव मचाने वाले भिड़ गये. जिसका खामियाजा पहले पुलिस को भुगतना पड़ा. थानाध्यक्ष ने धैर्य का परिचय दिया. अब उपद्रवियों को भुगतना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें