छपरा. परीक्षा के चौथे दिन पांच फरवरी को प्रथम पाली में साइंस और कॉमर्स के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. दोनों पाली में गुरुवार को भाषा विषय की परीक्षा संपन्न हुई. चौथे दिन सर्वाधिक 790 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाये गये. एक भी परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित नहीं किये गये. हर केंद्र पर कड़ाई थी.
अंग्रेजी का पेपर रहा आसान
चौथे दिन पहली पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकली छात्र और छात्राओं में खुशी देखने को मिली. छात्राओं ने कहा कि इस बार अंग्रेजी का प्रश्न काफी आसान रहा. छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा शानदार गई है और अंक भी अच्छे आएंगे. लिटरेचर पोर्शन से अधिक प्रश्न पूछे गए थे. ग्रामर से 10 नंबर का था बाकी एप्लीकेशन राइटिंग और पैराग्राफ से संबंधित प्रश्न थे. छात्रा अर्चना, सुगंधा, सुप्रिया, अदिति कुमारी ने कहा कि एक एप्लीकेशन और एक लेटर में से किसी एक को लिखना था. उन्होंने लेटर बड़े आसानी से लिखा है. इसके अलावा मिलान करने वाले प्रश्न पूछे गए थे, लिटरेचर बुक को अच्छे से पढ़कर गई थी और प्रश्न उन्हें काफी आसान लगा. छात्रा आलिया, शगुफ्ता, प्रियंका ने कहा कि प्रश्न पत्र उम्मीद से अधिक आसान था. ग्रामर पोर्शन बहुत आसान लगा. उम्मीद है 100 में 90 अंक आएंगे.पहली पाली में 514, तो दूसरी पाली में 276 थे अनुपस्थित
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार चौथे दिन 6फरवरी के परीक्षा के प्रथम पाली में 514 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 276 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और दोनों सीटिंग में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किए गए. बताया गया कि प्रथम पाली में 42690 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे उनमें से 42176 उपस्थित हुए थे. 514 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 16382 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे उनमें से 16106 उपस्थित हुए . 276 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस तरह दोनों पालियों को मिलाकर कल 790 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.क्या बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी
इंटरमीडिएट की परीक्षा चौथ दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. नकल के आरोप में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किए गए. कुल 790 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.विद्यानंदठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है