उजियारपुर : माकपा लोकल कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को रामनाथ महतो की पुण्यतिथि सप्ताह पर कोरबद्धा में विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने की. संबोधित करते हुए विधायक अजय कुमार ने कहा कि स्व. रामनाथ महतो मार्क्सवादी संत थे. उन्होंने साखमोहन मंदा से लेकर जिले में किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र एवं तमाम मेहनतकश जनता के प्रति संगठन को मजबूत कर संघर्षों को बुलंद किया. उन्होंने कहा कि आज केंद्र और राज्य की सरकार किसान, नौजवान, महिला और मजदूर विरोधी है. उनके सवालों को लेकर जन संघर्ष को तेज करेंगे. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. राज्य कमेटी सदस्य शाह जफर इमाम ने रामनाथ की जीवनी एवं उनके आदर्श पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर जिला मंत्री रामाश्रय महतो, उपेंद्र राय, दिनेश पासवान, अवधेश कुमार मिश्र, शांति सिंह, रामविलास सहनी, रामाकांत यादव, रामनारायण भगत, मनोज कुमार, जगदीश महतो, संजीव कुमार सुमन, रामप्रवेश चौरसिया, उमेश कुमार मल्लिक अशोक कुमार पुष्पम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है