अपराध की योजना बना रहे थे बदमाश, घटना को अंजाम देने से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
पूसा : वैनी थाना अंतर्गत बैनी गांव के गाछी से गुरुवार को क्राइम की योजना बना रहे तीन युवकों को एक देसी कट्टा एवं दो गोली के साथ दबोच लिया गया. वहीं एक बदमाश भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार तीनों बदमाशों में वैनी निवासी मो. अजहर के पुत्र मो. ऐहतेसाम, मो. सैयूम का पुत्र शाहिद एवं गणेश राम के पुत्र विकास कुमार शामिल हैं. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एल्युमिनियम फैक्ट्री के बगल गाछी में क्राइम करने की योजना बना रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दूसरी तरफ गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष एवं एएसआई रविंद्र सिंह के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है