सर जेसी बोस विश्वविद्यालय का हो रहा निर्माण नगर निगम क्षेत्र के जरीडीह में बनने वाले सर जेसी बोस विश्वविद्यालय निर्माण के लिए उपयोग में लायी जा रही भूमि के बदले स्थानीय लोगों ने मुआवजा देने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी, एसी, सीओ के नाम आवेदन सौंपने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि वह जरीडीह में विश्वविद्यालय निर्माण का स्वागत करते हैं. लेकिन, निर्माण में हमारा खेत जा रहा है. यह हमारी पारंपरिक संपत्ति है. पिछले 80 वर्षों से पूर्वजों के समय से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. बिना सभी रैयतों को सूचना दिये जेसीबी के माध्यम से खेत को भर दिया गया है. उन्हें इसके एवज में मुआवजा दिया जाये. मौके पर मुकेश साहू, रणधीर साहू, प्यारी महतो, प्रमोद साहू, आलम अंसारी, बासुदेव साहू, अमित साहू, अनिल वर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, तैयब अंसारी, मो मेहताब अहमद, कमरुल हसन, वेणुगोपाल बनिया, रीना देवी, जयंती देवी मौजूद थे.सर जेसी बोस विवि निर्माण में ली गयी ग्रामीणों की जमीन, मुआवजा की मांग 6. गिरिडीह. 13. जानकारी देते ग्रामीण गिरिडीह. नगर निगम क्षेत्र के जरीडीह में बनने वाले सर जेसी बोस विश्वविद्यालय निर्माण के लिए उपयोग में लायी जा रही भूमि के बदले स्थानीय लोगों ने मुआवजा देने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी, एसी, सीओ के नाम आवेदन सौंपने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि वह जरीडीह में विश्वविद्यालय निर्माण का स्वागत करते हैं. लेकिन, निर्माण में हमारा खेत जा रहा है. यह हमारी पारंपरिक संपत्ति है. पिछले 80 वर्षों से पूर्वजों के समय से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. बिना सभी रैयतों को सूचना दिये जेसीबी के माध्यम से खेत को भर दिया गया है. उन्हें इसके एवज में मुआवजा दिया जाये. मौके पर मुकेश साहू, रणधीर साहू, प्यारी महतो, प्रमोद साहू, आलम अंसारी, बासुदेव साहू, अमित साहू, अनिल वर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, तैयब अंसारी, मो मेहताब अहमद, कमरुल हसन, वेणुगोपाल बनिया, रीना देवी, जयंती देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है