बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, सेक्टर पांच में गुरुवार को क्लास 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा कि छात्र काल एक सुनहरा जीवन होता है. अनुशासन इसकी महत्वपूर्ण कड़ी होती है. श्री अयप्पा मंदिर का प्रसाद आशीर्वाद के रूप में वितरित किया गया. विद्यालय बैंड की ओर से मनमोहक धुन प्रस्तुत की गयी. विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य किया. विद्यार्थियों को भेंट स्वरूप मोमेंटो दिया गया. कक्षानुसार ग्रुप फोटोग्राफी हुई. उपप्राचार्य सुरेश नायर, राजलक्ष्मी ने विद्यार्थियों को आशीष दिया. पी राजगोपाल, मोहनन आर नायर, ससींद्रन करात, ईएस सुसीलन, बाबूराज आर, सुरेश कुमार केए, बी शाजिन व अयप्पा सेवा संगम के सदस्यों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को शुभकामना दी.
निमिष सिन्हा बने मास्टर सैप्स व दिव्या वत्स बनी मिस सैप्स
निमिष सिन्हा मास्टर सैप्स बने. वहीं मिस सैप्स का खिताब दिव्या वत्स को मिला. इसके अलावा मास्टर पॉपुलर इशान शर्मा, मिस पॉपुलर सृष्टी श्रेया, मास्टर वर्सटाइल सौर्य भारद्वाज, मिस वर्सटाइल वर्तिका सिंह, मास्टर सपोर्टिव हरिश मुथु कुमारन वी, मिस सपोर्टिव दीपसिखा दास बनी. इसके अलावा मास्टर एटाई सर्वज्ञ कुमार, मिस एटाई आकृति सिंह, मास्टर चार्मिंग चित्रांश कुमार व मिस चार्मिंग साधना कुमारी बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है