23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: सरहा में वर्चस्व को ले एक दर्जन राउंड चली गोली, 71 पर केस

शाहकुंड थाना क्षेत्र के सरहा गांव में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में वर्चस्व और दबंगता कायम रखने को लेकर गोलीबारी हुई.

– थानाध्यक्ष के बयान पर 21 नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, शाहकुंड

शाहकुंड थाना क्षेत्र के सरहा गांव में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में वर्चस्व और दबंगता कायम रखने को लेकर गोलीबारी हुई. शाहकुंड थानाध्यक्ष जयनाथ शरण के बयान पर सरहा गांव के दोनों पक्ष के 21 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि गुप्त सूचना मिली कि सरहा में दो पक्षों के गोलीबारी हो रही है. शाहकुंड पुलिस सरहा गांव पहुंची तो दोनों पक्ष के लोग फरार हो गये. फायरिंग की घटना से आहत ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों पक्ष के लोग अवैध हथियार से लैस हो एक-दूसरे पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर रहे थे. इस विवाद में दोनों पक्ष के लोगों के बीच गाली-गलौज व मारपीट की घटना भी घटी है. गोलीबारी में कोई हताहत नहीं है. पुलिस को घटनास्थल से कुछ बरामद नहीं हुआ है. सरहा गांव में आमलोगों के बीच दहशत का माहौल कायम है.

पूर्व में भी दोनों पक्षों में हो चुकी है मारपीट

थानाध्यक्ष ने बताया कि सरहा के प्रथम पक्ष बबलू यादव, मंटू यादव, मनीष यादव, घनश्याम यादव, अजीत यादव, विशाल कुमार यादव और दूसरे पक्ष के राजीव यादव, विपिन यादव, सूरज यादव, सिट्टू यादव, हेतनारायण यादव, अजय यादव, गोरेलाल यादव, लंकेश यादव, मोहित यादव, लवकुश यादव, अंकुश यादव, ललित यादव, संजय यादव, भवेश यादव, डब्लू यादव और 50अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. बताया गया कि दोनों पक्ष के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है. सितंबर 2024 में मारपीट हुई थी. दोनों पक्ष के लोगों पर दो केस दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. आरोपी फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें