27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : शिक्षक की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में सहरसा का अपराधी गिरफ्तार

शिक्षक रामाश्रय यादव की दिन-दहाड़े हत्या मामले में नौ दिन बाद एक अपराधी को पुलिस ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. मध्य विद्यालय अदलपुर के सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव की दिन-दहाड़े हत्या मामले में नौ दिन बाद एक अपराधी को पुलिस ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. धराये अपराधी की पहचान सहरसा जिलान्तर्गत कनरिया थाना के तिलाठी निवासी बिन्देशरी यादव उर्फ बिनो यादव के पुत्र मुकेश यादव के रूप में की गयी है. इस बाबत ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बताया कि हत्या मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी. टीम में बिरौल के अंचल पुलिस निरीक्षक महफूज आलम, कुशेश्वरस्थान व तिलकेश्वर थानाध्यक्ष पुअनि क्रमशः राकेश कुमार सिंह एवं अंकित चौधरी, कुशेश्वरस्थान के पुअनि मनोज शर्मा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुअनि विनय कुमार को शामिल किया गया था. उन्होंने बताया कि टीम तकनीकी और मानवीय आधार पर कांड का उद्भेदन करने में जुट गयी. इस दौरान आने-जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला गया. इसमें दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध दिखे. संदिग्धों के आने का रास्ता सहरसा की ओर से था. सहरसा की ओर से सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए बलुआहा चौक से होते हुए राजनपुर चौक के आसपास से चलने की बात सामने आयी. मानवीय अनुसंधान के आधार पर लाल अपाची बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान सहरसा जिलान्तर्गत कनरिया थाना क्षेत्र के तिलाठी निवासी बिन्देशरी यादव उर्फ बिलो यादव के पुत्र मुकेश यादव के रूप में की गयी. पहचान के बाद टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दी. पांच फरवरी की रात करीब 11 बजे लाल रंग की अपाची बाइक आती देख पुलिस ने रोककर चालक से पूछताछ की. इस दौरान अपना नाम मुकेश यादव बताते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने शिक्षक की हत्या में अपने तीन अन्य साथी की संलिप्तता भी स्वीकार की है. घटना के दौरान इसी लाल अपाची बाइक का उपयोग करने की बात कबूल की है. इसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किये गये देसी कट्टा व एक आठ एमएम की गोली फुहिया जाने वाले बांध पर छिपाकर रखी झाड़ी में मिट्टी से बरामद की गयी. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से घटना के समय पहने गए मफलर व एक मोबाइल जब्त किया है. एसपी ने अनुसंधान कार्य प्रभावित होने की वजह से घटना में शामिल अन्य लोगों के संबंध में जानकारी देने से परहेज किया. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें