इस संबंध में सिरसिया के राजेश सोरेन ने जमुआ थाना प्रभारी को दिया आवेदन है. कहा है कि बुधवार की देर रात उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया की प्रतिमा विसर्जन कर हम सभी ग्रामीण व छात्र-छात्राएं घर लौट रहे थे. इसी बीच पड़ोसी गांव बड़कीटांड़ का विजय हाजरा, ढालचंद हाजरा, सुरेश हाजरा व अन्य तीन लोग गांव के स्कूल के पास हमलोगों को रोककर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया. साथ ही कुछ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. किसी तरह हमलोगों ने उन्हें शांत कर भेज दिया. कुछ देर बाद नकुल हाजरा, सातो हाजरा, जालो हाजरा, जितेंद्र हाजरा, दिलीप हाजरा, पंचानंद हाजरा, बसंत हाजरा, सातो हाजरा, विकास हाजरा, विजय हाजरा, ढालचंद हाजरा व सुरेश हाजरा हरवे-हथियार से लैस होकर आये और हमलोगों से मारपीट करने लगे. जितेंद्र हाजरा तथा उपेंद्र हाजरा ने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से मेरे सिर पर मार दिया, जिससे सिर फट गया. मेरे मुंह पर वार करने से दांत टूट गया. बसंत हाजरा ने दिलीप कुमार के सिर कुल्हाड़ी मारकर फोड़ दिया. आवेदन के आधार पर जमुआ थाना में कांड (संख्या 23/24) अंकित कर लिया गया है.
जातिसूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप
इधर, बसंत हाजरा व नकुल हाजरा आदि ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया में उनके बच्चे पढ़ने जाते हैं. सरस्वती पूजा के दिन बच्चे पूजा करने गये, तो सिरसिया कुछ लोगों ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया. राजेश सोरेन व अन्य ने बच्चों को वहां से भगा दिया. बच्चों ने उन्हें यह बात बतायी. पूछताछ करने सिरसिया गये तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी. तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान नकुल हाजरा व जितेंद्र हाजरा के साथ बेहरमी से मारपीट की गयी, जिनका इलाज धनबाद में किया जा रहा है..क्या कहते हैं थाना प्रभारी
जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि बुधवार की देर रात को सिरसिया व बड़कीटांड़ के ग्रामीणों में मारपीट की सूचना मिली. सूचना पर सदल-बल वहां पहुंचे तो देखा कि सिरसिया गांव के कुछ लोगों के माथे से खून बह रहा था. कुछ दूरी पर तीन बाइक जल रही थी. पुलिस को देखकर सभी लोग वहां से भाग गए. तीनों जली हुई बाइक को थाना लाया गया है. बाइक मालिकों का पता लगाया जा रहा है. एक पक्ष से आवेदन मिला है. द्वितीय पक्ष से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है