रांची. झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि बुधवार का दिन हमारे लिए बहुत शर्मनाक रहा. पूरा देश शर्मसार हुआ. हमारी कायरता सामने आयी. अमेरिका का सैनिक विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा. बेड़ियों में जकड़ कर दुर्दांत अपराधी की तरह हमारे लोगों को अमेरिका से भेजा गया. यह हमारी संप्रभुता पर हमला था. इधर, प्रधानमंत्री प्रयागराज में डुबकी लगा रहे थे, उघर, देश के अंदर दूसरे देश का सैनिक विमान घुस रहा था. श्री भट्टाचार्य गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत सरकार चुप रही. भाजपा के लोग चुप रहे. यह मानवाधिकार का उल्लंघन है.
भाजपा इसका जवाब दे
बांग्लादेशी घुसपैठ पर हल्ला करने वाले व डिपोर्ट करने की बात करने वाले हिमंता विश्वा सरमा, बाबूलाल मरांडी, अमित शाह, राजनाथ सिंह कहां गये. भाजपा में शर्म बची है, तो इस पर जवाब दे. अमेरिका गये हमारे लोग अपराधी नहीं थे. खेत बेचकर मेहनत करने गये थे. झामुमो नेता ने कहा कि 2014 के बाद भाजपा की सरकार बनी और मोदी जी नीतियां आयीं, तो इस देश में रोजगार खत्म हो गया. राेजगार की तलाश में जुगाड़ लगाकर लोग विदेश जाने लगे. 2014 से 2024 तक 50 हजार लोगों ने भारतीय नागरिकता त्याग कर दूसरे देशों की नागरिकता ली. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि हमारी अर्थव्यवस्था कितनी मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय हमारे प्रवासी मजदूर बाहर काम पर गये थे. हेमंत सरकार ने जहाज भेजकर बुलाया. देश के प्रधानमंत्री हमारे मुख्यमंत्री से सीखें. अपने राज्य के लोगाें के प्रति हमारे मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है