27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: लाठीकटा पुलिस ने दुकानदारों के साथ की बैठक, ड्रेन से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

Rourkela News: पुलिस ने लाठीकटा बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक की. इसमें अतिक्रमण पर चर्चा करने के साथ ही ड्रेन से निर्माण हटाने का निर्देश दिया.

Rourkela News: लाठीकटा थाना की पुलिस ने गुरुवार को स्थानीय बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता थाना अधिकारी वैद्यनाथ साहू ने की. इसमें लाठीकटा बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर मंथन किया गया. बैठक में बताया गया कि कुछ दुकानदारों ने ड्रेन पर कब्जा कर उसके ऊपर निर्माण कार्य किया है. इससे जल निकासी की समस्या देखी जा रही है. साथ ही समय-समय पर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं और वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है.

समस्याओं के समाधान को मार्केट कमेटी बनाने का सुझाव दिया

थाना प्रभारी ने लोगों से ड्रेन पर कब्जा कर निर्माण नहीं करने की अपील की है. उन्होंने ड्रेन पर कब्जा कर बनी दुकानों के मालिक से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया. साथ ही सड़कों पर वाहन नहीं पार्क करने, सड़कों पर कूड़ा नहीं फेंकने और मार्केट कमेटी बनाने का सुझाव दिया. इससे बाजार की स्वच्छता सुनिश्चित होगी. बैठक में लाठीकटा ग्राम पंचायत के सरपंच गोपीनाथ खालको, समिति सदस्य सुनीता लकड़ा और कुछ दुकानदारों ने हिस्सा लिया.

सुंदरगढ़ : पुलिस ने नोटिस जारी कर 10 बजे तक दुकानें बंद करने का दिया निर्देश

सुंदरगढ़ टाउन पुलिस ने नोटिस जारी कर दुकानदारों को देर रात तक दुकान खुली रखने से बाज आने को कहा है. पुलिस के मुताबिक, देर रात तक दुकानें खुली रहने से इसका लाभ उठाकर असामाजिक तत्व आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. इस बारे में पूर्व में मौखिक रूप से दुकानदारों को कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया. जिस कारण अब नोटिस दी गयी है. इसमें देर रात तक दुकानें खोलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. जारी नोटिस में टाउन थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ दुकानदार मना करने के बावजूद वैध समय के बाद भी दुकान खोले रहते हैं. देर रात तक दुकान खुली रहने से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां जमा होते हैं और असामाजिक कार्यों को बढ़ावा मिलता है. दुकानदारों को ऐसा करने से मना किया गया, लेकिन वे मान नहीं रहे हैं. लिहाजा अब सभी को कार्रवाई की जद में लाया जायेगा, जिसमें जुर्माना, लाइसेंस रद्दीकरण से लेकर आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है. लिहाजा रात 10 बजे के बाद दुकान नहीं खोलें. शहर को अपराध मुक्त करने में दुकानदारों से सहयोग देने की अपील पुलिस ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें