23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर आज से

आठ देश व 15 राज्यों के स्टॉल धारक होंगे शामिल

रांची. 10 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर सात फरवरी से मोरहाबादी मैदान में शुरू हो रहा है. खास बात यह है कि इस मेगा ट्रेड फेयर में आठ देश और झारखंड सहित कुल 15 राज्य शामिल हो रहे हैं. यह बातें झारखंड चेंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने गुरुवार को चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड चेंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर में रियल एस्टेट, होम एंड डेकोर, फाइनांस, लाइफस्टाइल, फर्नीचर एंड इंटीरियर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोसेस्ड फूड, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स सहित 35,000 से अधिक प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगायी जायेगी.

हर दिन होगी अलग-अलग एक्टिविटी

जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के अमिताभ घोष और अचिंत्य घोराइ ने कहा कि फेयर का विधिवत उदघाटन आठ फरवरी को शाम चार बजे होगा. हर दिन नयी-नयी एक्टिविटी करायी जायेगी. इसमें स्टैंडअप कॉमेडी, कवि सम्मेलन, डॉग शो, आइआइएम द्वारा ड्रम सर्किल, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, निःशक्त बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. फेयर के माध्यम से स्टार्टअप्स को भी प्रमोट करने की कोशिश की गयी है. उन्हें न्यूनतम दर पर स्टॉल्स उपलब्ध कराये गये हैं. हर दिन लोग सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक फेयर में खरीदारी कर सकेंगे. खरीदारी पर आकर्षक उपहार दिया जायेगा. मौके पर झारखंड चेंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें