23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तीर्ण होने में बेहतर है छात्रों का औसत, गत वर्ष 92 फीसदी छात्र तो 85 फीसदी छात्राएं हुई थीं पास

इस बार भी जिला में माध्यमिक परीक्षा में छात्राओं की संख्या है अधिक, पर वर्चस्व रहा है छात्रों का

आसनसोल. 10 फरवरी से माध्यमिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. इसबार भी जिला में कुल परीक्षार्थियों में छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में अधिक है. उत्तीर्ण होने में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पिछले साल 92 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए तो छात्रओं का आंकड़ा 85 फीसदी का था. इसबार कुल 31,004 परीक्षार्थियों में 13,556 छात्र तो 17,478 छात्राएं हैं. इसमें से रेगुलर छात्र 12,547, सीसी 998 और कंपार्टमेंटल के 11 हैं. छात्राओं में रेगुलर 15,144, सीसी 2297 और कंपार्टमेंटल 37 हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो, इसे लेकर सिविल व पुलिस प्रशासन लगातार अपनी तैयारियों की समीक्षा कर रहा है.

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष ही वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के तहत माध्यमिक परीक्षा देनेवाले कुल विद्यार्थियों में से छात्राओं की संख्या जिला में अधिक होती है. इसबार अंतर पिछले साल के मुकाबले कुछ ज्यादा है. पिछले साल माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 28,163 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें 15,561 छात्राएं और 12,602 छात्र थे. इसबार कुल 31,034 परीक्षार्थियों में 17,478 छात्राएं तो 13,556 छात्र हैं. आसनसोल महकमा क्षेत्र में परीक्षा देनेवाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 18,798 तो दुर्गापुर महकमा में 12,236 है.

माध्यमिक परीक्षा पास होने में छात्रों का प्रदर्शन रहा है बेहतर

पिछले साल कुल 28,163 परीक्षार्थियों में 15,561 छात्राएं और 12,602 छात्र थे. छात्राओं में 2297 फेल हुई और 37 को कंपार्टमेंटल मिला. इनके उतीर्ण होने का आंकड़ा 85 फीसदी का था. छात्रों में 998 फेल हुए और 11 को कंपार्टमेंटल मिला. इस हिसाब से उतीर्ण होने का आंकड़ा 92 फीसदी का रहा. जिला प्रशासन इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है. शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अनेकों परियोजनाओं शुरू की हैं. जिससे लड़कियों के ड्रॉप आउट की संख्या तो काफी कम हो गयी है अब माध्यमिक में उनके उतीर्ण होने के आंकड़ा को बेहतर करने की दिशा में प्रयास चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें