27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : तीन साल से बेकार पड़ा है केबी कॉलेज बेरमो में 80 लाख से बना एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल

Bokaro News : निर्जन स्थल पर बने हॉस्टल मेंरहने को छात्राएं तैयार नहीं

Bokaro News :

राकेश वर्मा, बेरमो.

केबी कॉलेज बेरमो में 80 लाख की लागत से एससी-एसटी लड़कियों के लिए बना दो मंजिला छात्रावास तीन वर्ष से बेकार पड़ा हुआ है. कॉलेज परिसर के बाहर बिल्कुल कॉलेज से सटे जिस स्थान पर इस एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कराया गया है, वह आसपास की कॉलोनियों से बिल्कुल ही कटा हुआ है. यहां शाम ढलने के बाद मातमी सन्नाटा पसर जाता है. ऐसे निर्जन जगह में बने छात्रावास में रहने को कोई छात्राएं तैयार नहीं है. यही वजह है कि भवन निर्माण के बाद वर्ष 2023 एवं 2024 में कई बार महाविद्यालय की ओर से एससी-एसटी छात्राओं को छात्रावास में रहने के लिए नोटिस दिये जाने के बाद भी आज तक एक भी छात्रा यहां रहने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद वीसी का आदेश आया कि एससी-एसटी के अलावा जेनरल जो भी लड़की इस छात्रावास में रहना चाहती हैं, वह रह सकती हैं, लेकिन आज तक एक भी आवेदन नहीं आया.

आठ फरवरी 2023 को तत्कालीन कुलपति ने किया था उद्घाटन :

दो मंजिले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू हुआ था. 2022 में भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया. आठ फरवरी 2023 को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के तात्कालीन कुलपति डॉ सुखदेव भोई ने छात्रावास का उद्घाटन किया था. कॉलेज के प्राचार्य के अनुसार यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वित्त प्रदत्त) ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत इस एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के लिए 80 लाख रुपये की राशि ग्रांट किया था. उस वक्त यूजीसी का प्लान कई कॉलेजों में एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण करना था. निर्माण कार्य विभागीय कराया गया. एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल में नीचे-ऊपर मिलाकर कुल 16 कमरे हैं. इसके अलावा एक मेस का कमरा, एक मीटिंग का कमरा तथा ऊपर-नीचे चार-चार मिलाकर कुल आठ शौचालय व स्नानागार हैं. इसके अलावा पूरे भवन में विद्युतीकरण कराया गया, लेकिन इस भवन में एक भी बेड नहीं है. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार चूंकि कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी छात्राएं इस छात्रावास में रहने को तैयार नहीं हो रही है. अब इस भवन में कॉलेज प्रबंधन इग्नू का ऑफिस खोलने पर विचार कर रहा है, जिसमें एडमिशन एवं परीक्षा से संबंधित सभी कार्य होंगे. साथ ही बीसीएल व बीबीए का लेबोरेट्री (कंप्यूटर लैब) भी खोला जायेगा.

कई बार नोटिस देने के बाद भी हॉस्टल में छात्राएं रहने को तैयार नहीं : प्राचार्य

केबी कॉलेज बेरमो के प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी 80 लाख की लागत से बने एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं रहने को तैयार नहीं हैं. इसलिए अब इस भवन में इग्नू का ऑफिस तथा बीसीएल व बीबीए का लेबोरेट्री भी खोलने पर कॉलेज प्रबंधन गहराई से विचार कर रहा है. वहीं 56 लाख की लागत से बनने वाले फिजिक्स विभाग के भवन में 23 लाख का आवंटन एचआरडी विभाग से किया गया. शेष राशि नहीं मिलने से भवन का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है.

एक दशक से अधूरा पड़ा है फिजिक्स विभाग का भवन :

केबी कॉलेज परिसर में फिजिक्स विभाग का नया भवन का निर्माण कार्य एक दशक से ज्यादा समय से अधूरा पड़ा है. वर्ष 2012-12 में कॉलेज परिसर के नीचे साइड में जंतु विभाग के नये भवन का निर्माण कार्य हुआ. जबकि इसके ऊपरी मंजिल पर फिजिक्स विभाग का नया भवन बनना था. झारखंड सरकार के एसआरडी द्वारा इस नये भवन के निर्माण के लिए 56 लाख की राशि स्वीकृत की गयी. 56 लाख में करीब 23 लाख का काम हुआ, जिसमें मात्र दीवार खड़ा किया गया. दरवाजा-खिड़की तक नहीं लगाया गया. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार विभाग ने शेष 33 लाख की राशि नहीं दी, जिस कारण आज तक इस भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. इधर, पिछले सत्र में रुसा (उच्चत्तर शिक्षा) ने कॉलेज प्रबंधन से पत्राचार किया, जिसके बाद कॉलेज में मिट्टी टेस्टिंग हुआ. जानकारी के अनुसार इस कॉलेज को आदर्श कॉलेज बनाना है , जिसके तहत एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एचआरडी से आये इंजीनियरों की टीम ने कॉलेज आकर निरीक्षण किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें