मृतक स्टील टाउनशिप के तानसेन रोड इलाके का था निवासी दुर्गापुर. दुर्गापुर में दामोदर नदी के विसर्जन घाट से गुरुवार को सुबह एक व्यक्ति का शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची एवं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान सिद्धार्थ मुखर्जी(58) के तौर पर की गयी. वह स्टील टाउनशिप के तानसेन रोड इलाके का बाशिंदा था. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो वह बेनाचिटी में नामी ज्वेलरी शॉप का कर्मचारी था. मंगलवार शाम को सिद्धार्थ चाय पीकर घर से निकला था. उसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने बी-जोन फांड़ी में गुमशदगी की रिपोर्ट लिखवायी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दामोदर नदी के विसर्जन घाट के पास से गुरुवार सुबह कुछ लोग गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पानी में शव पर पड़ी. लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर पाते ही बरजोरा व कोकओवन थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. घटना से इलाके में शोक की लहर छा गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है