संवाददाता, कोलकाता.
नौकरी की मांग को लेकर एसएलएसटी अभ्यर्थियों ने गुरुवार को यहां मैदान इलाके में एक विरोध रैली की और राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) 2016 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप की मांग की. अभ्यर्थियों ने दावा किया कि एसएलएसटी 2016 उत्तीर्ण करने के बावजूद उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. वह काफी समय से बेरोजगार घूम रहे हैं. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसएलएसटी 2016 के अभ्यर्थियों और ‘जोग्य शिक्षक शिक्षा अधिकार मंच’ के सदस्यों ने मैदान मेट्रो स्टेशन व धर्मतला के वाई चैनल के सामने प्रदर्शन शुरू किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोका और हिरासत में ले लिया.
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हमारी नियुक्ति के मामले में हस्तक्षेप करें. हम 26 दिसंबर से सड़कों पर हैं. लेकिन सरकार हमारी समस्या का समाधान नहीं कर रही है. हम मुख्यमंत्री के आवास तक शांतिपूर्ण रैली निकालना चाहते थे. उनसे बात कर अपनी बात रखना चाहते थे. हमारे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र कोई हल नहीं निकाला गया, तो बड़ा आंदोलन करेंगे.
उधर, गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन के कारण सड़कों पर जाम लग गया. पुलिस को यातायात सामान्य करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. मौके से लगभग 150 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रैली आयोजित करने की कोशिश कर रहे किसी भी संभावित समूह पर नजर रखने के लिए जवाहरलाल नेहरू रोड, मिडलटन स्ट्रीट और अन्य आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है