27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : आसान रहे हिंदी व अंग्रेजी के प्रश्न, जाम ने लिया कड़ा इम्तिहान

इंटर परीक्षा : आसान रहे हिंदी व अंग्रेजी के प्रश्न, जाम ने लिया कड़ा इम्तिहान

-जाम में फंसने के कारण दर्जनों परीक्षार्थी ससमय नहीं पहुंच सके केंद्र

-पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में ली गयी हिंदी की परीक्षा

मुजफ्फरपुर.

जिले के 74 केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा के दौरान गुरुवार को दर्जनों परीक्षार्थी जाम के कारण समय से केंद्र पर नहीं पहुंच सके. पहली पाली की परीक्षा छूटने के बाद सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी थी. इस कारण दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को विलंब हो गया. इसके बाद जब वे केंद्र पहुंचे तो गेट बंद हो चुका था.

नीतीश्वर कॉलेज, बीबी कॉलेजिएट, आरडीएस कॉलेज समेत अन्य केंद्रों से 42 से अधिक परीक्षार्थियों को लौटना पड़ा. इन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी. नियम का हवाला देकर उन्हें लौटा दिया गया. बता दें कि पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न आसान थे. दाेगुना विकल्प मिलने के कारण आसानी से प्रश्नों को हल कर दिया. आरबीबीएम कॉलेज केंद्र से निकली छात्रा सुगंधा, प्रिया आदि ने बताया कि सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न थे.

परीक्षा केंद्र का वीडियो वायरल

इंटर परीक्षा के दौरान निर्धारित समय पर गेट बंद होने के बाद आरडीएस कॉलेज केंद्र पर ग्रिल के ऊपर से कूदकर एक छात्र के भीतर प्रवेश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. वीडियो परीक्षा के तीसरे दिन दूसरी पाली का बताया जा रहा है.

प्रथम पालीआवंटित -22693उपस्थित – 22447अनुपस्थित -246द्वितीय पालीआवंटित- 33813उपस्थित -33281अनुपस्थित -532

रोड जाम होने से परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा

सड़क दुर्घटना में दो साल की बच्ची की मौत से आक्रोशित लोगों ने सिकंदरपुर थाने के पास जाम कर दिया. सड़क जाम होने की वजह से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गये है. इंटर परीक्षा में विभिन्न केंद्रों से 250 सौ से अधिक परीक्षार्थी बिना परीक्षा दिये लौट गये. एक छात्रा का रो-रोकर बुरा हाल था. सुरक्षा गार्ड व केंद्र के कर्मी छात्राओं की बात सुनने को तैयार नहीं थे. अधिकारी व केंद्राधीक्षक से अनुरोध करते रहे लेकिन परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली. इसके बाद निराश होकर केंद्र से लौट गये.

जूता मोजा खुलवा दिया, तब कराया प्रवेश

जूता-मोजा पहनकर आने वाले छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. बावजूद गुरुवार की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र जूता मोजा पहनकर केंद्र पर पहुंच गये. जूता मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थी को जूता खुलवाने के बाद अंदर जाने की अनुमति दी गयी. परिसर में ही जूता-मोजा खोलने के बाद परीक्षा हाल में जाना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें