27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजीबीएस में राज्य को मिले 4.40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव: सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) में राज्य को 4,40,595 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

दो दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने कहा- 212 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) में राज्य को 4,40,595 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. सुश्री बनर्जी ने न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय व्यापार सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बीजीबीएस के दौरान 212 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, खुदरा व्यापार, एमएसएमइ, नया एआइ हब बनाने, डेटा सेंटर स्थापित करने सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. उन्होंने कहा कि बीजीबीएस 2025 में 4.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिलना, यह दर्शाता है कि बंगाल निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मेलन में भारत के प्रमुख उद्यमियों सहित 40 देशों के 200 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में पांच हजार से ज्यादा प्रतिनिधि आये. सुश्री बनर्जी ने कहा कि लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे. राज्य सरकार की ओर से आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के पिछले सात संस्करणों में 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले थे. अगर इस बार के निवेश प्रस्ताव को जोड़ दिया जाये तो बीजीबीएस के आठ संस्करणों में बंगाल को लगभग 23.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला है.

गौरतलब है कि बीजीबीएस पश्चिम बंगाल सरकार का प्रमुख आयोजन है, जिसका उद्देश्य नीति निर्माताओं, कॉर्पोरेट नेताओं, उद्यमियों, शिक्षाविदों और थिंक-टैंकों को एक मंच पर लाना है. इस वर्ष, 5-6 फरवरी को कोलकाता में आयोजित इस समिट का यह आठवां संस्करण था. सम्मेलन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 50 हजार करोड़ रुपये, जेएसडब्ल्यू समूह के प्रमुख सज्जन जिंदल ने 32 हजार करोड़ रुपये, अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्द्धन नेवटिया ने 15 हजार करोड़, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव पेश किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बंगाल को आने वाले दिनों में आर्थिक महाशक्ति बनने का भरोसा जताते हुए कहा कि कारोबारी सुगमता, कौशल विकास और एमएसएमइ के मामले में राज्य शीर्ष पर है. नये उद्योगों की स्थापना के लिए बंगाल आदर्श व अंतिम गंतव्य है.

राज्य के 1.72 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये

मुख्यमंत्री ने 2011 से अपनी सरकार के विकास प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन उपायों से राज्य में 1.72 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठने में मदद की है. बुनियादी ढांचा, उद्योग और सामाजिक कल्याण पर हमारे निरंतर ध्यान से ये परिणाम आये. इस बार के बीजीबीएस की अच्छी प्रतिक्रिया मिली. बुधवार को उन्होंने मुकेश अंबानी और सज्जन जिंदल जैसे प्रमुख उद्योगपतियों ने अपनी निवेश योजनाएं साझा कीं. मैंने उनसे अलग-अलग चर्चा की है और निवेश के बारे में और आश्वासन प्राप्त किया है. सम्मेलन में विभिन्न उद्योगों को प्रदर्शित करने वाली 215 ‘स्टॉल’ वाली एक बड़ी प्रदर्शनी भी शामिल थी. मुख्यमंत्री ने कुछ विशिष्ट उपलब्धियों को भी साझा किया, जिसमें राज्य द्वारा ओएनजीसी को अशोकनगर में मात्र एक रुपये में भूमि उपलब्ध कराना भी शामिल है. अपने समापन भाषण में सुश्री बनर्जी ने राज्य में हुई सामाजिक प्रगति का जिक्र किया और कहा कि बंगाल में एक करोड़ 72 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें