22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Elections: बिहार में चुनाव की तैयारी शुरू, होली से पहले पटना आएगी EC की टीम, वोटर लिस्ट से 4 लाख नाम कटे

Bihar Elections: दिल्ली चुनाव के बाद चुनाव आयोग बिहर में चुनाव कराने की तैयारी में जुट जाएगी. इलेक्शन कमीशन की एक टीम होली से पहले बिहार का दौरा करेगी.

Bihar Elections: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. इसके बाद बिहार चुनाव पर पूरे देश की नजर होगी. चुनाव आयोग की टीम होली से पहले बिहार का दौरा करेगी. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन का यह पहला दौरा होगा. इस दौरे पर चुनाव आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की मौजूदगी में EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग करेगी. वोटिंग में उपयोग होने वाले EVM और VVPAT की बेतरतीब (Randomly)जांच होगी. इसके अलावा पटना में EC की टीम अधिकारियों के साथ बैठक करेगी और भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों का दौरा कर समीक्षा करेगी.

Untitled Design 17
Election commission of india

सितंबर महीने के अंत में हो सकती है घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग की टीम बिहार में दो दिनों तक रहेगी. इस दौरान टीम सबसे पहले जिलाधिकारी के साथ मौजदा हालात की समीक्षा करेगी और इसके बाद चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के साथ भी मीटिंग कर सकती है. इस मीटिंग में कई अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. बिहार में इस बार मतदान नवंबर महीने में हो सकता है, क्योंकि दिवाली और छठ महापर्व अक्टूबर में है. इस समय भी बिहार पुलिस काफी व्यस्त होते हैं. तो इस बीच चुनाव कराने में कुछ चुनौतियां आ सकती है. इसलिए दोनों पर्व के बाद ही वोटिंग कराने पर विचार किया जा रहा है.ऐसे में चुनाव की तारीखों का ऐलान सितंबर महीने के अंत में हो सकता है.

बिहार में कितने वोटर

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक बिहार में कुल 7 करोड़ 80 लाख वोटर हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं के संख्या 4 करोड़ 7 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 72 लाख के करीब है. वहीं, थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 2104 और सर्विस वोटर्स के संख्या 1 लाख 65 हजार है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चार लाख नाम वोटर लिस्ट से हटाये गए

इलेक्शन कमीशन में जनवरी में जो डेटा जारी किया था उसके मुताबिक बिहार के वोटर लिस्ट से 4 लाख से अधिक नाम हटा दिए गए हैं. इसमें 2 लाख 37 हजार पुरुष और 1 लाख 71 हजार महिला वोटर्स हैं. सबसे अधिक वोटर भागलपुर जिले से हटाये गए. इस जिले से 37957 नाम काट दिया गया है. इसके अलावा पटना, समस्तीपुर और गया से बड़ी संख्या में नाम हटाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: जब्त कार का इस्तेमाल करना थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा, अदालत ने लगाया 1 लाख का जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें