27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: छोटे भाई की बारात निकलने से पहले बड़े भाई की उठी अर्थी, परिवार में पसरा मातम

Patna Accident News: पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर गुरुवार को तेज रफ्तार लोडेड पिकअप वैन के चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक पर पलट गया. जिससे बाइक पर सवार युवक की दबने से मौत हो गई.

Patna Accident News: पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर गुरुवार को तेज रफ्तार लोडेड पिकअप वैन के चालक ने संतुलन खो दिया. जिससे पिकअप वैन पटल गया. इस हादसे में वैन के साथ किनारे चल रहे बाइक चला रहे युवक और बाइक पर सवार उसके बहनोई दोनों दब गए. मृतक की पहचान खुसरूपुर के नीमतल मोहल्ला निवासी अर्जुन चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है. वहीं 22 वर्षीय उसका बहनोई रवि कुमार गंभीर रूप से घायल है.

घटना दौदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के पास सोनावां पुल से थोड़ा आगे फोरलेन पर घटी है, यातायात व दीदारगंज पुलिस ने बताया कि जख्मी को एनएमसीएच से पीएमसीएच रेफर किया गया है. हादसा के बाद वहां पर कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन वनवे हो गया, जिससे जाम की स्थिति बनी.

रफ्तार तेज होने की वजह से पलटा पिकअप

सूचना मिलते ही मौके पर दीदारगंज थाना की पुलिस पहुंची और क्रेन से पलटे पिकअप को हटाया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. वाहन का चालक वाहन छोड़ फरार है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार पिकअप अचानक पलट गया, जिससे बाइक सवार को संभलने का मौका नहीं मिला और बाइक के साथ दब गये. मृतक सूरज के तीन बच्चे हैं, घर में सभी का रो-रो कर हाल खराब था.

Also Read: क्या राजनीति में एंट्री मारेंगे शिवदीप लांडे? उनकी ये लेटेस्ट पोस्ट ने मचाई हलचल…

जहानाबाद जानी थी बारात, सजायी गयी थी कार

परिजनों ने बताया कि छोटे भाई दीपक की शादी थी. इसी वजह से बड़ा भाई सूरज बहनोई रवि के साथ पटाखा और शादी से जुड़े कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए खुसरूपुर से पटना आया था. यहां से खरीदारी कर दोनों बाइक से लौट रहे थे. तभी हादसा हो गया. परिजनों की मानें तो जहानाबाद बारात जानी थी. इसके लिए कार भी सजायी गयी था. परिवार वालों को दोनों के वापस आने का इंतजार था. इसी बीच परिजनों को हादसे की खबर मिली. हादसे के बाद शादी के घर मातम पसर गया. मुहल्ले में सन्नाटा छा गया, उधर, जहानाबाद में लड़की के घर भी मातम छा गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें