Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. फिलहाल आंकड़ों के अनुसार किसी भी तरह की राजनीतिक अनिश्चितता नजर नहीं आ रही है. हालांकि, अगर 8 फरवरी को वोटों के परिणाम में एक से दो प्रतिशत का अंतर आया तो दिल्ली की राजनीति दिलचस्प मोड़ पर पहुंच सकती है.
अधिकांश एग्जिट पोल्स के मुताबिक, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला काफी नजदीक होने का अनुमान है. ऐसे में अगर एक से दो प्रतिशत का फेरबदल होता है, तो दिल्ली की राजनीति में बीजेपी या आप के लिए कोई चौंकाने वाला बदलाव हो सकता है. इस स्थिति में कुछ बड़े चेहरे हार सकते हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी का नाम शामिल है.
अगर AAP जीती और बड़े चेहरे हारे तो CM कौन?
दिल्ली में अगर ऐसा हुआ और आम आदमी पार्टी दिल्ली में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लेती है, तो सवाल उठता है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. यदि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया या आतिशी चुनाव हार जाते हैं, तो आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में कौन उभर कर सामने आएगा? दिल्ली की सियासत में ये तीनों हि बड़े चेहरे हैं और इन सीटों पर इस बार कड़ी टक्कर भी है.
कुछ संभावित नाम जो दिल्ली के अगला मुख्यमंत्री बन सकते हैं, उनमें पार्टी के पुराने और प्रभावशाली नेता शामिल हो सकते हैं, जैसे गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, और राखी बिडलान. हालांकि, इस सवाल पर कोई स्पष्टता नहीं है कि क्या अरविंद केजरीवाल खुद फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगाएगी.
हारने के बाद क्या कोई सीएम बन सकता है?
एक और संभावना यह है कि अगर केजरीवाल खुद सीएम बनते हैं और चुनाव में हारते हैं, तो उन्हें छह महीने के भीतर सदन में जीतने के लिए किसी सीट पर चुनाव लड़ना पड़ सकता है. इस स्थिति में, किसी जीते हुए विधायक को इस्तीफा देना पड़ेगा ताकि केजरीवाल उस सीट से चुनाव लड़ सकें. लेकिन, अगर केजरीवाल चुनाव हारते हैं, तो उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election Result : कहीं बिक न जाएं विधायक, अरविंद केजरीवाल टेंशन में, सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई