Viral video: सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक हाथी को जेसीबी मशीन को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के दमदीम क्षेत्र का है. जलपाईगुड़ी के स्थानीय निवासियों ने जंगली हाथी को बेहद परेशान कर उकसाया था. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जेसीबी मशीन चला रहा व्यक्ति जानबूझ कर मशीन से हाथी पर हमला कर रहा है. इसके साथ ही वहां मौजूद लोग हाथी की ओर दौड़ते हुए भी नजर आ रहें हैं. बताया जा रहा है कि हाथी खाने कि तलाश मे स्थानीय इलाके में आया था. जब लोगों की नजरे उस पर पड़ी तो उन्होंने हाथी के साथ बुरा व्यवहार किया. आखिर में हार कर हाथी ने लोगों पर हमला कर दिया और जेसीबी मशीन को टक्कर मार दिया. जिसमें हाथी के सिर और सूंड पर भारी चोटें आई हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही उन लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई कि मांग की है जिन्होंने हाथी को उकसाया था. वीडियो को आप देख सकते है @TheDarjChron के X अकाउंट पर.
TRAGIC THIS: In search of food but disturbed by human noise, a wild elephant attacked a JCB and a watchtower in Damdim (Dooars) today.
— The Darjeeling Chronicle (@TheDarjChron) February 1, 2025
In the chaos, the tusker also sustained injuries. pic.twitter.com/ZKlnRixaFN
यह भी पढ़े:Viral video: पूछताछ के दौरान लड़की ने किया महिला पुलिस अधिकारी पर हमला, जानिए आगे क्या हुआ?
यह भी पढ़े: Viral Video: सिंगर एड शीरन के मजेदार देसी स्टाइल चंपी ने जीता लोगों का दिल, वीडियो हुआ वायरल