Vidaamuyarchi Box Office: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर ‘विदामुयार्ची’ 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है और इसका अंदाजा आप थिएटर्स में उमड़ी फैंस की भीड़ से लगा सकते हैं. आज फिल्म का डे वन कलेक्शन सामने आ गया है. इन आकड़ो को देख मालूम पड़ता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने को तैयार है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा है.
ओपनिंग डे पर कितना कमाई ‘विदामुयार्ची’?
अजित कुमार ने दो साल बाद ‘विदामुयार्ची’ से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. यह फिल्म अपने रिलीज से पहले ही चर्चे में थी और अब रिलीज के बाद जमकर तारीफें बटोर रही है. ‘विदामुयार्ची’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म का कलेक्शन भारत में 22 करोड़ रहा. वहीं, सिर्फ तमिलनाडु में फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है और तेलुगु वर्जन से ‘विदामुयार्ची’ ने 50 लाख रुपये का कारोबार किया है.
कितनी रही ऑक्यूपेंसी?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘विदामुयार्ची’ फिल्म ने पहले दिन तमिलनाडु में कुल 61.23% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें नाईट शो 71.06% पीक पर थे. वहीं, तेलुगु और हिंदी सिनेमाघरों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 12.82% और 16.02% कम थी.
‘विदामुयार्ची’ की स्टार कास्ट
मगिज थिरुमेनी की निर्देशित फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह ने किया है. इस फिल्म में अजित कुमार के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी अहम भूमिकाओं में हैं.