24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shalimar Bagh Assembly Election Result 2025: शालीमार बाग पर BJP नेग गाड़ा जीत का झंडा, अपने घर में हारी आप

Shalimar Bagh Vidhan Sabha Chunav Result 2025: शालीमार बाग विधानसभा सीट बीजेपी की रेखा गुप्ता ने आप की दो बार की विधायक बंदना कुमारी को हराकर जीता है.

Shalimar Bagh Assembly Election Result 2025: शालीमार बाग में कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी ने इस सीट को जीत लिया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला रहा. बीजेपी की रेखा गुप्ता ने आप की दो बार की विधायक बंदना कुमारी से यह सीट छिना है.

यह रहे फाइनल आंकड़े

पार्टी उम्मीदवारवोट
कांग्रेसप्रवीण कुमार जैन4892 
बीजेपीरेखा गुप्ता68200 
आपबंदना कुमारी38605 
Bahujan Samaj Partyश्याम कुमार411 
New India United Partyरणजीत वर्मा35 
Independentमोहम्मद उस्मान98 
Independentराजेश कुमार143 
Independentरीना देवी252 
Independentसौरभ गुप्ता358 

शालीमार बाग विधानसभा सीट 2020 का रिजल्ट

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग से आप की बंदना कुमारी ने 57,707 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी, बीजेपी की रेखा गुप्ता को 54,267 वोट मिले, जबकि जे.एस. कांग्रेस पार्टी के नायोल को 2,491 वोट मिले.

शालीमार बाग विधानसभा सीट 2015 का रिजल्ट

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग से आप की बंदना कुमारी ने 62,656 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था, जिन्हें 51,678 वोट मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार सुलेखा अग्रवाल को 3,200 वोट मिले थे.

शालीमार बाग इलाका क्यों प्रसिद्ध है?

शालीमार बाग दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. स्थानीय दिल्ली विधानसभा में निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 14 है. पहले, शालीमार बाग बाहरी दिल्ली का हिस्सा था, लेकिन भारत के चुनाव आयोग द्वारा 2008 के परिसीमन के बाद, यह चांदनी चौक का हिस्सा बन गया. शालीमार बाग, जिसे शालीमार गार्डन के नाम से भी जाना जाता है, दिल्ली में यमुना नदी के तट पर स्थित है. इस बाग की स्थापना 1653 में मुगल सम्राट शाहजहां की पत्नी इज़-उन-निसा ने की थी. इसका मूल नाम ऐजाबाद बाग था. हालांकि यह बाग अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, लेकिन इसमें अभी भी छायादार पेड़, राजसी पार्टर, शीश महल और उद्यान मंडप हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें