Propose Day Shayari : प्रपोज डे एक खास दिन है जब प्रेमी-प्रेमिका अपने दिल की बात एक-दूसरे से साझा करते हैं और अपने प्यार का इज़हार करते हैं. यह दिन वैलेंटाइन वीक का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो 8 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए लोग शायरी के जरिए अपने पार्टनर को अपने जज़्बात व्यक्त करते हैं. प्यारी शायरी के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने का यह एक बेहतरीन तरीका होता है, यहां से भेजें शायरीयां :-
![Propose Day Shayari : पार्टनर को कीजिए प्रपोज सुनाइए उन्हें ये प्यारी शायरीयां 1 Puo](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/puo-1024x576.jpg)
- “तेरी आंखों में वो जादू है, जो हर दर्द को भुला देता है,
तुमसे मिलने के बाद मैं सोचता हूं, मैं तो खुदा से भी ज्यादा खुश हो जाता हूं”
- “सांसों में बसी हो तुम, मेरे दिल की आवाज हो तुम,
मेरे ख्वाबों की रानी हो तुम, और मेरी दुनिया हो तुम”
यह भी पढ़ें : Valentines Day Recipe : पार्टनर को कीजिए इंप्रेस और ट्राई कीजिए ये चीसी हार्ट पिज्जा, जानें विधि
- “तुमसे बहुत प्यार है, इस दिल में बस यही इरादा है,
तुमसे अपना प्यार जताउं, यही मेरा सबसे प्यारा ख्वाब है”
- “तुम मेरी धड़कन हो, तुम मेरी सांस हो,
तुमसे ही मेरी दुनिया है, तुम ही मेरी दुनिया का राज हो”
- “दिल से तुमसे प्यार करता हूं, बिना किसी शर्त के,
तुम हो मेरी खुशियों का कारण, और मैं हूं तुम्हारा सचमुच प्रेमी”
यह भी पढ़ें : Valentines Day Recipe : अपने दिल की बात का करें ईजहार, सरप्राइज करें ये हार्ट केक के साथ
- “तुमसे मिलने के बाद ही, हर दर्द हल्का लगता है,
तुम ही हो वो ख्वाब, जो आँखों में हमेशा बसता है”
- “तुमसे प्यार करूं, तो क्या कहूं , हर लम्हा तुम्हारे पास रहूं,
मेरे दिल की बात यही है, तुमसे हमेशा प्यार करूं”
यह भी पढ़ें : Valentine’s Day Mini Outfit Ideas for girls: वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट हैं ये मिनी ड्रेस स्टाइल
- “तुमसे पहले कभी किसी से इतना प्यार नहीं किया,
तुमसे अब तक भी ज्यादा कोई चाहता नहीं है”
- “प्यार तुमसे है इतना, ये तुम नहीं समझ सकते,
मेरे दिल की हर धड़कन में तुम ही तो रहते हो”
यह भी पढ़ें : Tips For Gifting Flowers to Girlfriend: गर्लफ्रेंड के लिए ले जा रहे हैं फूल? जान लें ये जरूरी बातें
- “तेरे बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है,
तेरे बिना ये दिल कभी भी पूरा नहीं लगता है”