Bihar News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. एनडीए के सभी दल इसकी तैयारी में अभी से जुट गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में बिहार के सभी एनडीए सांसदों से मुलाकात की. इस दौरान सांसदों ने पीएम को कई तोहफे दिए. जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें स्वामित्व योजना पर आधारित एक खास कॉफी टेबल बुक भेंट की. इस बुक में 18 जनवरी 2025 को आयोजित स्वामित्व संपत्ति कार्ड के ई-वितरण कार्यक्रम का ब्योरा है और योजना की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को दर्शाया गया है.
इस विशेष पुस्तक की क्या खासियत है?
इस पुस्तक में 18 जनवरी 2025 को आयोजित स्वामित्व संपत्ति कार्डों के ई-वितरण कार्यक्रम का विवरण, 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित कार्यक्रमों की मुख्य बातें और योजना की प्रमुख उपलब्धियां प्रस्तुत की गई हैं. साथ ही, इसमें राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और उपराज्यपालों की भागीदारी के साथ-साथ देश भर के लाभार्थियों पर योजना के सकारात्मक प्रभाव को भी दर्शाया गया है.
ललन सिंह ने किया पोस्ट
इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज मैंने संसद भवन में देश के प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की और उन्हें स्वामित्व योजना पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक भेंट की.’
एनडीए के 30 नेताओं ने पीएम से मुलाकात की
इस मुलाकात के दौरान बिहार एनडीए के करीब 30 सांसद मौजूद थे. इस मुलाकात को बिहार में होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. नेताओं ने पीएम मोदी को मिथिला पाग, मिथिला पेंटिंग और मखाना की माला भी भेंट की.
Also Read: JDU सांसद ने की दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग, सरकार को सुझाया नया नाम