Gaya: सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने का मामला कई वर्षों से लटका हुआ है. एक बार फिर इस काम को अंजाम देने की कवायद नगर निगम की ओर से की जा रही है. शुक्रवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक नगर आयुक्त कुमार अनुराग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में हर दिन शहर में फुटपाथी विक्रेताओं के यत्र-तत्र अवैध जगह पर दुकान लगाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित करने, लोगों को इससे होने वाली परेशानियां व फुटपाथी विक्रेताओं की समस्याओं को देखते हुए वेंडिंग जोन का निर्माण कर व्यवस्थित करने पर चर्चा की गयी.
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ फैसला
बैठक में 11 वेंडिंग जोन निर्माण के प्रस्ताव पर सभी ने अपनी राय दी. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पीछे, गोल पत्थर के पूर्वी भाग ,उत्तरी भाग व दक्षिणी भाग में दीवार से सेट स्थायी रूप से वेंडिंग जोन बनाने का काम शुरू कर दिया जाये. गांधी मैदान चर्च के दक्षिण भाग के खाली स्थान को चिह्नित कर अस्थायी वेंडिंग जोन बनाने साथ सिकरिया मोड़ व घुघरीटांड़ पर भी अस्थायी वेंडिंग जोन निर्माण कराया जाये. बैठक में भुसुंडा मोड़ के पास व धनिया बगीचा डेल्हा थाने के आगे अस्थायी वेंडिंग जोन बनाने पर सहमति बन गयी. चांदचौरा के निकट लगने वाले बाजार को निगम के बम पुलिस की जमीन शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाये.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये इलाके नो वेंडिंग जोन घोषित
नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए शहर के मुफस्सिल मोड़ से लेकर सिक्स लेन पुल तक नो वेंडिंग जोन, गेवल बिगहा से गांधी मैदान-जीबी रोड होते हुए नयी गोदाम तक नो वेंडिंग जोन घोषित रहेगा. इस मौके पर जिला लीड बैंक प्रबंधक, पुलिस उपाधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी, थानाध्यक्ष ट्रैफिक थाना, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक व गया फुटपाथ विक्रेता संघ के सिटी लेवल फेडरेशन के सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: Gaya: विश्व शांति की कामना के साथ निगमा मोनलम चेन्मो का हुआ समापन