Baby Names: हिन्दू धर्म में कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के नाम देवताओं के नाम पर रखना चाहते हैं, तो यहां कुछ सुंदर और पारंपरिक नाम दिए गए हैं, जो कि न सिर्फ धार्मिक हैं बल्कि मॉडर्न और यूनिक भी हैं. ये नाम विभिन्न हिंदू देवताओं से प्रेरित होने की वजह से बच्चों के व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ये नाम आशीर्वाद, शक्ति और अच्छे भविष्य का प्रतीक हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Baby Names: राम जैसा बेटे चाहते हैं, तो बच्चे को दें भगवान राम से जुड़ा ये प्यारा नाम
यह भी पढ़ें- Baby Names: नन्हें राजकुमार को दें गणेश जी से जुड़ा ये प्यारा नाम, शिव-पार्वती की रहेगी विशेष कृपा
- मोक्षिथ– जो शख्स मोक्ष की इच्छा रखने वाला हो.
- रिशान– इस नाम का अर्त अच्छा इंसान होता है.
- यक्षित– इस नाम का अर्थ स्थायी होता है.
- शिवेन– इस नाम का अर्थ संहारक होता है.
- रथीश– इस नाम का अर्थ कामदेव से जुड़ा हुआ है. यह बेटे को रूपवान और आकर्षित बनाता है.
- रतीश– कामदेव से जुड़ा यह शानदार नाम है.
- अनंग– जो काम का देवता होता है, उसे अनंग कहते हैं.
- रवींशु– कामदेव का एक सुंदर और यूनिक नाम है.
- अविरूप– इस नाम का अर्थ सुंदर और रूपवान होता है.
- अनादि– इस नाम का अर्थ आदि से रहित होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Baby Names: लाडले बेटे को दें भगवान कार्तिकेय से जुड़ा ये मॉडर्न नाम, शिव-पार्वती की बनी रहेगी कृपा