दस नामजद पर प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी वार्ड नंबर 4 में हुई संझा देवी हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में मृतका के पिता सिहोल निवासी ललन राय के आवेदन पर फूलचंद राय, जयकांत राय, राजेश राय सहित दस नामजद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें फूलचंद राय, जयकांत राय व राजेश राय को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि मृतका का प्रेम-प्रसंग जयकांत राय से चल रहा था. जिसका विरोध फूलचंद राय व राजेश राय द्वारा किया जा रहा था. लेकिन महिला पर कोई असर नहीं हुआ. इसी प्रतिशोध में फूलचंद राय व राजेश राय ने मारपीट कर व गले में फांसी लगा कर हत्या कर दी और सभी ने मिलकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से आनन-फानन में रातों रात जलाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को भनक लगते ही शव को पटोरी बाध में एक बांसबाड़ी के निकट पुआल के ढेर में छिपा दिया. जिसे पुलिस ने खोज निकाला. बिहरा पुलिस द्वारा मामले का खुलासा 12 घंटे के अंदर कर दिया गया और मुख्य आरोपी सहित हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की इस उपलब्धि की चर्चा क्षेत्रवासियो में हो रही है. सभी बिहरा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है