21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्था में सुधार लाने का दिया निर्देश

कई छात्राओं से उन्होंने अस्पताल में कार्य अवधि के दौरान सिखने वाली बातों को पूछा

वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल का सीएस डॉ ललन ठाकुर ने गुरूवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थित, अस्पताल के ओपीडी और आपातकालीन सेवा में मिलने वाली दवाओं की जानकारी और कमी की जानकारी ली. सीएस श्री ठाकुर अस्पताल के इमरजेंसी में गए जहां एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं से उन्होंने कई प्रकार की जानकारी ली. कई छात्राओं से उन्होंने अस्पताल में कार्य अवधि के दौरान सिखने वाली बातों को पूछा. बाद में सीएस महिला वार्ड पहुंचे और इस साल अब तक के प्रसव और परिवार नियोजन के तहत किये जाने वाले बंध्याकरण की भी जानकारी प्रबंधक और मौके पर मौजूद एएनएम से ली. अस्पताल में मिलने वाली सरकार की सुविधाओं का कितना लाभ रोगियों और प्रसूति महिला को दिया जा रहा है, इसको लेकर भी उन्होंने अलग से बैठक कर जानकारी प्राप्त की. सीएस श्री ठाकुर ने बताया कि यहां की व्यवस्था देखने आए थे. कुछ चिकित्सक अनुपस्थित रहते हैं. जिसकी जानकारी ली गई है. साफ सफाई को देखा गया है. वार्ड में भी निरीक्षण किया गया है. व्यवस्था में पहले से सुधार आया है. कुछ और भी सुधार की जरूरत है. दिशा निर्देश भी दिया गया है. निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक बाल कृष्णा चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिन्नतुल्लाह, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक, स्वास्थ्य प्रबंधक अविनाश कुमार आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें