12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ने खोल दिया है खजाना

बिहार के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ने खोल दिया है खजाना

एनडीए गठबंधन के प्रदेश अध्यक्षों ने कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव तैयारी में जुटने का किया आह्वान पूरे बिहार में लिखी जा रही विकास की नयी गाथाः डॉ दिलीप जयसवाल विधानसभा चुनाव में एनडीए रचेगा इतिहासः उमेश कुशवाहा सहरसा . आगामी विधानसभा चुनाव को देखते एनडीए गठबंधन के सभी पांच घटक दलों ने शुक्रवार को पटेल मैदान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में एनडीए घटक दलों के सभी पांच प्रदेश अध्यक्षों ने एकजुटता का परिचय देते आगामी विधानसभा चुनाव में वर्ष 2025 में 225, फिर से नीतीश का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने किया. मंच पर सभी पांच प्रदेश अध्यक्षों का सभी पांच जिलाध्यक्षों ने माला पहनाकर व पाग, दुपट्टा से स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि व राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में चट्टानी एकता प्रदर्शित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आने वाले 2025 विधानसभा में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है. एनडीए के पांचों दल सच्चाई के साथ विकास कर रहे हैं. जनता भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ही चाहती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान जिन विकास की घोषणाओं की है, उसे पर अमल भी शुरू किया जा रहा है. पूरे बिहार में विकास की नयी गाथा लिखी जा रही है. जिले के सभी चार सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी दलों के नेता व कार्यकर्ता आपसी समन्वय के साथ काम करें. बिहार में दो तिहाई से भी अधिक बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. वही उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल के निधन पर संवेदना व्यक्त की. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह क्रांतिकारी की धरती रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में 225 फिर से नीतीश का लक्ष्य रखा गया है. जिसे हम सभी पूरा करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री न्याय के साथ विकास कर रहे हैं. विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में 500 से अधिक जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है. यह देश दुनिया के नक्शे पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार के 14 करोड़ जनता ही पूरा परिवार है. वहीं उन्होंने महागठबंधन पर व्यंग करते कहा कि जो सब चीज अपने घर में रखते हैं वो राज्य की सेवा क्या करेंगे .वे लोगों को बरगलाना चाहते हैं. यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है. एनडीए का कोई विकल्प नहीं है. एनडीए की सरकार आगामी विधानसभा में इतिहास रचेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते कहा कि उत्साह बनाए रखिए हम सभी 243 सीट जीतेंगे. आज से चुनाव की तैयारी में जुटे एवं इतिहास बदल डालें. लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि पांच दलों के नेता व कार्यकर्ता मिलकर बिहार में बड़े बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे. जिले के सभी चार सीट हम जीतने का काम करेंगे. वही महागठबंधन पर चर्चा करते उन्होंने कहा कि कुछ लोग परिवार के लिए सोचते हैं. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनहित के लिए सोचते ही नहीं कार्य भी कर रहे हैं. सभी जाति मजहब के लिए काम किया जा रहा है एवं बिहार आगे बढ़ रहा है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि वह बताने आये हैं कि सभी राष्ट्रीय नेता का एक ही लक्ष्य है की सभी एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करें एवं एनडीए के उम्मीदवारों को विजय दिलायें. उन्होंने कहा कि चुनावी युद्ध कार्यकर्ता लड़ते हैं. आज से चुनाव तैयारी में सभी कार्यकर्ता जुट जायें. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले की अराजकता बताने की जरूरत नहीं है. अस्पताल, शिक्षा विभाग की कैसी स्थिति थी. जबकि आज की स्थिति सभी देख रहे हैं. हम प्रदेश प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के सभी पांच घटक दल एक साथ जुड़कर बिना भेदभाव के काम करना शुरू कर दें. बिहार के विकास के लिए सरकार खजाना खोल चुकी है एवं विकास के कार्य धरातल पर दिख रहे हैं. महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विश्वकर्मा हैं. पहले हम लोग कैसे जीते थे एवं हम लोगों को पूछने वाला कोई नहीं था यह सभी जान रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबों को आगे बढ़ने का काम किया है. आधी आबादी को आरक्षण देकर महिलाओं को आगे लाने का काम किया है. नीतीश कुमार बिहार की जरूरत हैं एवं चारों सीट जीताकर एनडीए को मजबूत करें. विधायक डॉ आलोक रंजन ने जिले के विकास पर चर्चा करते कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया है, वह धरातल पर दिख रहा है. आज ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे हो या उड़ान योजना में हवाई अड्डा सहित अन्य योजना हो पर काम शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा में जो घोषणा की थी, उसकी स्वीकृति मिल गयी है. विकास के नये द्वार खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन ने 2025 में 225 फिर से नीतीश तय किया है. सभी कार्यकर्ता आपस में मिलकर आगामी विधानसभा में अपनी चट्टानी एकता दिखाने का काम करें. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन हम जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषिदेव ने किया. मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्चना आनंद, हम जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, महापौर बैन प्रिया, सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा के लोजपा आर पूर्व प्रत्याशी संजय कुमार सिंह, भाजपा महिला प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा, शशिशेखर सम्राट, शिवभूषण सिंह, घनश्याम चौधरी, विनय यादव, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, मेजर गौतम कुमार, अक्षय कुमार झा, राजीव रंजन साह, मोहिउद्दीन राइन, सरिता पासवान, चंदन बागची, शिवेंद्र सिंह जिशू, डॉ मनोज कुमार राणा, सीमा गुप्ता, स्मिता सिन्हा, पूर्व प्रमुख शंभुनाथ झा, साजन शर्मा, सहित हजारों की संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें